गृह मंत्रालय
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के राष्ट्र के नाम संबोधन को बीते 11 वर्षों की प्रगति, वर्तमान की शक्ति और समृद्ध भारत की रणनीति का रोडमैप बताया
Posted On:
15 AUG 2025 4:40PM by PIB Delhi
चाहे 'ऑपरेशन सिंदूर' से आतंकियों का नाश हो, 'मिशन सुदर्शन चक्र' से देश के इंफ्रास्ट्रक्चर की सुरक्षा की योजना या 'हाई-पॉवर्ड डेमोग्राफी मिशन' से घुसपैठिया-मुक्त भारत बनाने का संकल्प, मोदी सरकार देश को मजबूत और सुरक्षित बनाने के लिए संकल्पित है
लाल किले की प्राचीर से मोदी जी ने कहा कि देश के किसानों के हितों के साथ सरकार की अडिगता से खड़ी है
मोदी जी ने न्यूक्लियर एनर्जी, क्रिटिकल मिनरल्स, ऊर्जा, स्पेस सेक्टर तथा जेट इंजन के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता का आह्वान किया
आने वाली दीपावली पर मोदी जी नेक्स्ट जेन GST रिफार्म लाकर टैक्स में छूट देंगे, जिससे देशवासियों का जीवन सुगम और छोटे उद्यमों को गति मिलेगी
मोदी जी ने युवाओं को एक बड़ा तोहफा देते हुए ₹1 लाख करोड़ से 'प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना' को लागू की, अब निजी क्षेत्र में पहली बार नौकरी पाने वाले युवाओं को ₹15,000 की राशि दी जाएगी
मोदी जी ने लाल किले की प्राचीर से RSS के 100 साल के समृद्ध इतिहास व राष्ट्र निर्माण में योगदान की चर्चा कर उन सभी स्वयंसेवकों को नमन किया
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण के संकल्प को सेवा, समर्पण, संगठन और अनुशासन के साथ निभा रहा है
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के राष्ट्र के नाम संबोधन को बीते 11 वर्षों की प्रगति, वर्तमान की शक्ति और समृद्ध भारत की रणनीति का रोडमैप बताया है।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने ‘X’ पर श्रृंखलाबद्ध पोस्ट में कहा कि चाहे 'ऑपरेशन सिंदूर' से आतंकियों का नाश हो, 'मिशन सुदर्शन चक्र' से देश के इंफ्रास्ट्रक्चर की सुरक्षा की योजना या 'हाई-पॉवर्ड डेमोग्राफी मिशन' से घुसपैठिया-मुक्त भारत बनाने का संकल्प, मोदी सरकार देश को मजबूत और सुरक्षित बनाने के लिए संकल्पित है। देश के किसानों के हितों के साथ सरकार की अडिगता का उल्लेख करते हुए, मोदी जी ने न्यूक्लियर एनर्जी, क्रिटिकल मिनरल्स, ऊर्जा, स्पेस सेक्टर तथा जेट इंजन के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता का भी आह्वान किया। साथ ही, ‘प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना’ की घोषणा और आने वाली दीपावली पर GST में छूट के बड़े निर्णय देशवासियों का जीवन सुगम बनाएँगे और छोटे उद्यमों को गति प्रदान करेंगे।
श्री अमित शाह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मोदी जी ने युवाओं को एक बड़ा तोहफा देते हुए ₹1 लाख करोड़ से 'प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना' को लागू करने का आह्वान किया। इस योजना के तहत निजी क्षेत्र में पहली बार नौकरी पाने वाले युवाओं को ₹15,000 की राशि दी जाएगी। साथ ही, जो कंपनियाँ अधिक रोजगार उत्पन्न करेंगी, उन्हें भी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इससे देश के करीब 3.5 करोड़ युवाओं को लाभ मिलेगा। यह योजना भारतीय युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में और मजबूती से कदम बढ़ाएगी।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार छोटे कारोबारियों को सशक्त बनाकर आत्मनिर्भर भारत की दिशा में निरंतर सशक्त कदम उठा रही है। आज, लाल किले की प्राचीर से मोदी जी ने इस दीपावली पर Next Gen GST रिफॉर्म का ऐलान कर देशवासियों को तोहफा दिया। इस रिफॉर्म से न केवल छोटे उद्योगों को बड़ा लाभ मिलेगा, बल्कि रोजमर्रा की चीजें भी सस्ती होंगी, जिससे भारतीय अर्थव्यवस्था को नया बल मिलेगा। यह प्रयास भारत के आर्थिक सामर्थ्य को और मजबूत करेगा और विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में महत्त्वपूर्ण योगदान देगा।
श्री अमित शाह ने कहा कि मोदी जी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 'मिशन सुदर्शन चक्र' लॉन्च करने की ऐतिहासिक घोषणा की। इस मिशन के तहत, 2035 तक देश के महत्त्वपूर्ण स्थलों को अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और शक्तिशाली वेपन सिस्टम से लैस किया जाएगा। मिशन का उद्देश्य न सिर्फ दुश्मन के हमलों को नष्ट करना, बल्कि सुदर्शन चक्र की तरह प्रभावी पलटवार करना भी होगा। यह कदम राष्ट्र सुरक्षा को अभेद्य बनाने के साथ ही दुश्मनों पर टार्गेटेड हमले करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि मोदी जी ने स्वतंत्रता दिवस के इस ऐतिहासिक संबोधन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के 100 साल के समृद्ध इतिहास और राष्ट्र निर्माण में योगदान की चर्चा कर उन सभी स्वयंसेवकों को नमन किया, जिन्होंने देश की 100 वर्षों की निर्माण यात्रा में अप्रतिम योगदान दिया। गत 100 वर्षों से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण के संकल्प को सेवा, समर्पण, संगठन और अनुशासन के साथ निभाया है।
https://x.com/AmitShah/status/1956252785881526453?t=XKzgGSaKk_wEKK2KBxwENw&s=08
*****
RK/VV/RR/PR
(Release ID: 2156865)