प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने श्रीमती प्रमिला ताई मेढ़े जी के निधन पर शोक व्यक्त किया

प्रविष्टि तिथि: 31 JUL 2025 7:28PM by PIB Delhi

 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज राष्ट्र सेविका समिति की प्रमुख संचालिका श्रीमती प्रमिला ताई मेढ़े जी के निधन पर शोक व्यक्त किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका अनुकरणीय जीवन समावेशी सामाजिक विकास और महिला सशक्तिकरण के मार्ग में आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का प्रकाशस्तंभ बना रहेगा।

उन्होंने एक्स पर लिखी पोस्ट में कहा,“राष्ट्र सेविका समिति की प्रमुख संचालिका रहीं श्रद्धेय प्रमिला ताई मेढ़े जी के देहावसान से अत्यंत दुख हुआ है। उनका संपूर्ण जीवन समाज और राष्ट्र सेवा को समर्पित रहा। महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में उनके अमूल्य योगदान को सदैव याद किया जाएगा। ईश्वर शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और प्रशंसकों को संबल प्रदान करे। ओम शांति!

राष्ट्र सेविका समितीच्या प्रमुख संचालिका राहिलेल्या आदरणीय प्रमिलाताई मेढे यांच्या देहावसानामुळे अत्यंत दुःख झाले आहे. त्यांचे संपूर्ण जीवन समाज आणि राष्ट्रसेवेला समर्पित होते. महिला सक्षमीकरणासोबतच सामाजिक कार्यांमधील त्यांच्या  अमूल्य योगदानाचे सदैव  स्मरण केले जाईल. या शोकाकुल प्रसंगी परमेश्वर त्यांच्या कुटुंबीयांना आणि चाहत्यांना बळ देवो. ओम शांती!

********

पीके/ एके / केसी/ केजे / डीए


(रिलीज़ आईडी: 2151050) आगंतुक पटल : 48
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Odia , English , Urdu , Marathi , Manipuri , Bengali , Assamese , Punjabi , Gujarati , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam