प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति के विशेष दूतों के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री मोदी से भेंट की


प्रधानमंत्री ने भारत और कोरिया के बीच विशेष रणनीतिक साझेदारी के महत्व को रेखांकित करते हुए प्रमुख क्षेत्रों में गहन सहयोग और निवेश की संभावनाओं का उल्लेख किया

प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति ली जे म्युंग को भारत आने का पुनः निमंत्रण दिया

प्रविष्टि तिथि: 17 JUL 2025 8:35PM by PIB Delhi

कोरिया के राष्ट्रपति श्री ली जे म्युंग के विशेष दूत श्री किम बू क्यूम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से भेंट की।

प्रधानमंत्री ने जून 2025 में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति ली जे म्युंग के साथ अपनी उत्साहपूर्ण और सकारात्मक बैठक का स्मरण करते हुए भारत में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भेजने के राष्ट्रपति ली के निर्णय की हदय से सराहना की।

श्री किम ने प्रधानमंत्री के साथ राष्ट्रपति ली जे म्युंग की शुभकामनाएं साझा कीं तथा एक संदेश देते हुए इस बात की पुष्टि की कि कोरिया गणराज्य भारत के साथ अपनी विशेष रणनीतिक साझेदारी को कितना महत्व देता है।

प्रधानमंत्री ने दोनों लोकतंत्रों के बीच, विशेष रूप से हिंद-प्रशांत क्षेत्र में, दृढ़ और बहुआयामी संबंधों द्वारा निभाई गई स्थिरकारी भूमिका का उल्लेख किया।

प्रधानमंत्री ने भारत में आर्थिक और विनिर्माण विकास की भी चर्चा की जिससे उभरती प्रौद्योगिकियों, जहाज निर्माण, रक्षा, इलेक्ट्रॉनिक्स, हरित हाइड्रोजन और बैटरी जैसे प्रमुख क्षेत्रों में निवेश और सहयोग के अपार अवसर सामने आ रहे हैं। प्रधानमंत्री ने दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं के लिए एक परिवर्तनकारी शक्ति के रूप में भारत के जनसांख्यिकीय लाभांश और कुशल मानव संसाधन की क्षमता पर भी बल दिया।

दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में कार्य करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

प्रधानमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को उनके प्रयासों में सफलता की कामना करते हुए भारत में राष्ट्रपति ली जे म्युंग की मेजबानी करने का शीघ्र अवसर मिलने की आशा व्यक्त की।

***

एमजी/केसी/एसएस/केके


(रिलीज़ आईडी: 2145714) आगंतुक पटल : 38
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Bengali , Assamese , Manipuri , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam