प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने ईरान के राष्ट्रपति से उनके क्षेत्र की मौजूदा स्थिति के बारे में चर्चा की


प्रधानमंत्री ने क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा और स्थिरता की शीघ्र बहाली के लिए तत्काल तनाव कम करने, बातचीत और कूटनीति को आगे बढ़ने का रास्ता बताया

प्रविष्टि तिथि: 22 JUN 2025 3:36PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज ईरान के राष्ट्रपति डॉ. मसूद पेजेशकियन के साथ क्षेत्र की मौजूदा स्थिति पर विस्तृत चर्चा की।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने हाल ही में हुई तनातनी पर गहरी चिंता व्यक्त की। बातचीत और कूटनीति के महत्व पर जोर देते हुए श्री मोदी ने दोहराया कि दीर्घकालिक क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए तनाव कम करना जरूरी है।

एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा:

‘‘ईरान के राष्ट्रपति @drpezeshkian से बात की। हमने मौजूदा स्थिति के बारे में विस्तार से चर्चा की। हाल ही में बढ़ती हुई तनातनी पर गहरी चिंता व्यक्त की। आगे बढ़ने के लिए तत्काल तनाव कम करने, बातचीत और कूटनीति के लिए अपना आह्वान दोहराया और क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा और स्थिरता की शीघ्र बहाली की मांग की।’’

***

एमजी/केसी/केएल/वीके


(रिलीज़ आईडी: 2138704) आगंतुक पटल : 27
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Assamese , Bengali , Manipuri , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam