प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नीरज चोपड़ा को उनके व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए बधाई दी
Posted On:
17 MAY 2025 9:10AM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नीरज चोपड़ा को दोहा डायमंड लीग 2025 में भाला फेंक स्पर्धा में 90 मीटर का आंकड़ा पार करने और अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ थ्रो प्रदर्शन के लिए बधाई दी है। श्री मोदी ने कहा, "यह उनके अथक समर्पण, अनुशासन और जुनून का परिणाम है।" प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में कहा ; "शानदार उपलब्धि! दोहा डायमंड लीग 2025 में 90 मीटर का आंकड़ा पार करने और अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ थ्रो को प्राप्त करने के लिए नीरज चोपड़ा को बधाई। यह उनके अथक समर्पण, अनुशासन और जुनून का परिणाम है। भारत उत्साहित और गौरवान्वित है।"
@Neeraj_chopra1
* * *
एमजी/आरपी/केसी/एमकेएस/एसएस
(Release ID: 2129258)