प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की

प्रविष्टि तिथि: 09 MAY 2025 2:27PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्री मोदी ने कहा कि गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर को भारत की साहित्यिक और सांस्कृतिक आत्मा को संवारने के लिए श्रद्धापूर्वक स्‍मरण किया जाता है। श्री मोदी ने कहा कि श्री टैगोर की कृतियों ने मानवतावाद पर जोर देने के साथ ही लोगों में राष्ट्र प्रेम की भावना प्रबल की।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया एक्‍स पर पोस्‍ट में कहा;

गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। उन्हें भारत की साहित्यिक और सांस्कृतिक आत्मा को संवारने के लिए याद किया जाता है। उनके कार्यों ने मानवतावाद पर जोर दिया और लोगों में राष्ट्रवाद की भावना प्रज्वलित की। शिक्षा और ज्ञान अर्जन के प्रति उनके प्रयास, शांतिनिकेतन की स्‍थापना और उसे विकसित करने के रूप में देखे जा सकते हैं, जो बहुत प्रेरणादायक हैं।

 

एमजी/केसी/एकेवी/आर   

***


(रिलीज़ आईडी: 2127903) आगंतुक पटल : 24
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Assamese , Bengali , Manipuri , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam