सूचना और प्रसारण मंत्रालय
मास्टर एक्टर-क्रिएटर आमिर खान ने वेव्स 2025 में 'द आर्ट ऑफ एक्टिंग' पर अपने विचार साझा किए
"3-4 महीने तक मैं सिर्फ स्क्रिप्ट पर ही काम करता हूं" - आमिर खान
"आप जितने ईमानदार होंगे, उतना ही बेहतर प्रदर्शन करेंगे" - आमिर खान
Posted On:
03 MAY 2025 6:08PM
|
Location:
PIB Delhi
मास्टर एक्टर-क्रिएटर आमिर खान ने आज वेव्स 2025 में क्रिएटोस्फियर के मंच से 'अभिनय की कला' पर दिए गए अपने व्यावहारिक सुझावों से कई लोगों का दिल जीत लिया। अनुभवी अभिनेता ने कहा कि यह व्यावहारिक सलाह फिल्म निर्माण में उनके वर्षों के अनुभव से आई है, "मैं एक प्रशिक्षित अभिनेता नहीं हूं। मैं नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा जाना चाहता था, लेकिन नहीं जा सका। मैंने रास्ते में कुछ टिप्स सीखे हैं, जो मेरे लिए कारगर साबित हुए हैं।"
फिल्म निर्माण के भविष्य के बारे में बात करते हुए आमिर खान ने कहा कि एआई तकनीक ने बिना अभिनेता के भी फिल्म की शूटिंग को संभव बना दिया है। एआई और तकनीक बाद में अभिनेता को भी दृश्य में जोड़ने में सक्षम है।
भारतीय सिनेमा को कई यादगार किरदार देने वाले इस बहुमुखी अभिनेता ने कहा कि एक अभिनेता के लिए सबसे पहला और सबसे महत्वपूर्ण काम किरदार के दिमाग में उतरना होता है। और वह किरदार की गहराई में कैसे उतरते हैं? समर्पित अभिनेता ने कहा, "मैं स्क्रिप्ट के साथ बहुत समय बिताता हूं। मैं स्क्रिप्ट को बार-बार पढ़ता हूं। अगर स्क्रिप्ट अच्छी है, तो आप किरदार को समझ पाएंगे, उसकी शारीरिक बनावट, रवैया आदि सब उसमें से ही निकलेगा।" इसके अलावा, निर्देशक के साथ किरदार और कहानी पर चर्चा करने से भी एक आइडिया मिलता है।
अपने मेहनती स्वभाव पर प्रकाश डालते हुए, श्री खान ने बताया, "मेरी याददाश्त कमज़ोर है। इसलिए, मैं हाथ से संवाद लिखता हूं। मैं सबसे पहले मुश्किल दृश्यों को लेता हूं। संवाद मुझे याद होने चाहिए। पहले दिन, मैं बस उस पर काम करता हूं। मैं इसे 3-4 महीने तक हर दिन करता हूं, और फिर यह मेरे अंदर समा जाता है। संवाद आपके होने चाहिए। आपको इसे अपनाना होगा। जब यह लिखा गया था तो यह स्क्रिप्ट-राइटर का था। बाद में यह आपका हो जाता है। जब आप एक ही लाइन को दोहराते हैं, तो आपको एहसास होता है कि आप इसे कई तरीकों से कर सकते हैं।

आमिर खान ने कहा कि अभिनेताओं के लिए सबसे मुश्किल काम क्या है? एक अभिनेता को हर दिन उसी भावनात्मक तीव्रता वाले दृश्यों को दोहराना और रीटेक करना पड़ता है।
नवोदित अभिनेताओं के लिए आमिर खान की ओर से एक और महत्वपूर्ण सलाह है – “आप जितने ईमानदार होंगे, उतना ही बेहतर प्रदर्शन करेंगे”।
तो, आमिर खान अपने दृश्यों का अभ्यास कैसे करते हैं?
जवाब है, "मैं शॉट देने से पहले दृश्यों की कल्पना करता हूं। मैं दृश्यों का अभ्यास करते समय कभी भी आईने में नहीं देखता।"
आमिर खान की सभी फिल्मों में से उनकी सबसे पसंदीदा फिल्म कौन सी है? जैसा कि कई लोगों ने अनुमान लगाया होगा, वह है 'तारे ज़मीन पर', क्योंकि इसने कई माता-पिता को अपने बच्चों के साथ धैर्य रखना, उनका समर्थन करना और उनके साथ सहानुभूति रखना सिखाया!
जो लोग अभी शुरुआत कर रहे हैं उनके लिए इस अनुभवी अभिनेता के पास और क्या सुझाव हैं?
"जब मैं भावनाओं का इस्तेमाल करता हूं, तो यह स्क्रिप्ट से आना चाहिए। आपको स्क्रिप्ट पर विश्वास करना होगा। कभी-कभी फिल्मों में ऐसे दृश्य होते हैं जो विश्वसनीय नहीं होते। लेकिन अभिनेता आपको उस पर विश्वास दिला सकता है। अभिनेता को दर्शकों को यह समझाना होता है कि क्या दिखाया जा रहा है।"
एक अच्छी स्क्रिप्ट क्या होती है? आमिर खान ने कहा, "एक अच्छी स्क्रिप्ट में एक स्पष्ट आधार होना चाहिए। कहानी के पहले दस प्रतिशत में लक्ष्य निर्धारण होना चाहिए। अन्यथा दर्शकों की रुचि खत्म हो जाएगी।"
लेकिन फिल्म परियोजना में शामिल सभी लोगों के लिए सबसे महत्वपूर्ण सुझाव है - "वही करें जो दृश्य की मांग है, और उसमें केवल अपने काम के बारे में न सोचें"।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण सचिव संजय जाजू ने आमिर खान को सम्मानित किया
वास्तविक समय पर आधिकारिक अपडेट के लिए कृपया हमें फ़ॉलो करें:
एक्स पर:
https://x.com/WAVESummitIndia
https://x.com/MIB_India
https://x.com/PIB_India
https://x.com/PIBमुंबई
Instagram पर:
https://www.instagram.com/wavesummitindia
https://www.instagram.com/mib_india
https://www.instagram.com/pibindia
****
एमजी/केसी/केएल/एमबी
Release ID:
(Release ID: 2126585)
| Visitor Counter:
219