WAVES BANNER 2025
सूचना और प्रसारण मंत्रालय

वेव्स बाजार 2025 में 250 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया गया है, जो प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सहयोग की शुरुआत है: श्री संजय जाजू, सचिव, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय

 Posted On: 02 MAY 2025 9:33PM |   Location: PIB Delhi

वेव्स समिट की महत्वाकांक्षी पहल, वेव्स बाजार, मीडिया और मनोरंजन उद्योग में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक प्रभावी उपकरण के रूप में उभरी है। विभिन्न देशों के रचनाकारों को निवेशकों और खरीददारों से जोड़कर उनके बीच सहयोग को बढ़ावा देने के लिए तैयार की गई यह पहल भारत को कॉन्टेंट के व्यावसायीकरण के लिए एक रणनीतिक केंद्र बनाने के लिए तैयार है। सूचना एवं प्रसारण सचिव श्री संजय जाजू ने आज मुम्बई में वेव्स में कहा कि वेव्स बाजार 2025 में अब तक 250 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हो चुका है, जो एक बड़े अंतरराष्ट्रीय सहयोग की शुरुआत है।

वेव्स बाजार अपने पहले सत्र में दक्षिण कोरिया, जापान, अमेरिका, जर्मनी, रूस, नीदरलैंड और न्यूजीलैंड सहित 22 से अधिक देशों के अग्रणी पेशेवरों को एक साथ लाया, जिसमें 95 वैश्विक खरीदारों और 224 विक्रेताओं ने भाग लिया। प्रमुख खरीदारों में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, मेटा, डिजनी स्टार, जी एंटरटेनमेंट, बनिजय एशिया, वार्नर ब्रदर्स, डिस्कवरी, सोनी लिव, वाईआरएफ, धर्मा, जियो स्टूडियो, रॉटरडैम फिल्म फेस्टिवल और रैशलेक मीडिया शामिल थे।

व्यूइंग रूम और मार्केट स्क्रीनिंग:

115 फिल्म निर्माताओं ने अपनी पूरी हो चुकी कृतियाँ अंतर्राष्ट्रीय खरीदारों के समक्ष प्रस्तुत कीं। 15 सर्वश्रेष्ठ प्रोजेक्ट्स को व्यूइंग रूम से ‘टॉप सेलेक्ट्स’ के रूप में चुना गया और उनका लाइव प्रदर्शन किया गया। फिल्म निर्माताओं को प्रसिद्ध कास्टिंग निर्देशक श्री मुकेश छाबड़ा ने सम्मानित किया, जबकि अभिनेता टाइगर श्रॉफ चयनित शीर्षकों में से एक को प्रस्तुत करने के लिए उपस्थित थे। बाजार स्क्रीनिंग में प्रतिभाशाली फिल्म निर्माताओं की 15 उल्लेखनीय और प्रशंसित परियोजनाएं प्रदर्शित की गईं।

पिच रूम: 104 परियोजना प्रविष्टियों में से, 16 चयनित प्रोजेक्ट्स को 'लाइव पिच' के लिए चुना गया, जिससे शुरुआती चरण के रचनाकारों को वेव्स बाजार के 2 दिनों में उद्योग के हितधारकों के साथ सीधे बातचीत करने के लिए एक मंच प्रदान किया गया।

बी2बी क्रेता-विक्रेता बाजार: वेव्स बाजार ने 1 से 3 मई तक फिक्की (भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ) के सहयोग से भारत का पहला समर्पित बी2बी क्रेता-विक्रेता मीटअप शुरू किया, जिससे लक्षित लेनदेन और रचनात्मक व्यवसाय विकास संभव हो सका।

प्रारंभिक व्यावसायिक सफलता

वेव्स बाजार ने पहले डेढ़ दिन में फिल्म, संगीत, एनीमेशन, रेडियो और वीएफएक्स क्षेत्रों में 250 करोड़ रुपये के कन्फ़र्म ट्रांज़क्शन दर्ज किए हैं। अगले दो दिनों में यह आंकड़ा काफी बढ़ जाएगा और 400 करोड़ को पार कर जाने की उम्मीद है।

2 मई, 2025 को होने वाले उल्लेखनीय समझौत और महत्वपूर्ण घोषणाएँ

  • सर्वश्रेष्ठ चयनित फिल्म खिड़की गांव के लिए एशियन सिनेमा फंड के साथ पोस्ट-प्रोडक्शन और वीएफएक्स डील पर हस्ताक्षर किए गए। एशियाई सिनेमा फंड (एसीएफ) बुसान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का एक सहायता कार्यक्रम है जो फिक्शन और वृत्तचित्र परियोजनाओं सहित एशियाई फिल्मों के लिए वित्त पोषण प्रदान करता है।
  • इंडो-यूरोपियन एनिमेशन एलायंस (30 मिलियन)

ब्रॉडविजन पर्सपेक्टिव्स (भारत) और फैब्रिक डी इमेजेज ग्रुप (यूरोप) ने चार एनिमेटेड फिल्मों के लिए 30 मिलियन यूरो के सह-निर्माण समझौते की घोषणा की। प्रत्येक शीर्षक का बजट 7-8 मिलियन यूरो होगा तथा इसे भारत-फ्रांस और भारत-बेल्जियम समझौते के ढांचे के तहत विकसित किया जाएगा। मार्क मेर्टेंस (सीओओ, एफडीआई ग्रुप) और श्रीराम चंद्रशेखरन (संस्थापक और सीईओ, ब्रॉडविजन) ने औपचारिक रूप से गठबंधन का समर्थन किया, जिससे भारत में अंतर्राष्ट्रीय एनीमेशन सहयोग के लिए एक नया मानक स्थापित हुआ।

  • भारत-ब्रिटेन सह-निर्माण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

अमांडा ग्रूम (संस्थापक और सीईओ, द ब्रिज, यूके) और मुंजाल श्रॉफ (सह-संस्थापक, ग्राफिटी, भारत) ने भारत के औपनिवेशिक इतिहास की खोज करने वाली तथ्यात्मक श्रृंखला के एक स्लेट को सह-विकसित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। यह साझेदारी, जो फिल्म बाजार से वर्षों के सहयोग से विकसित हुई है और कंटेंट इंडिया के रूप में सामने आई है, अंतर्राष्ट्रीय कहानी कहने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

  • टीवी असाही द्वारा "शिन चैन इंडिया ईयर" पहल शुरू की गई

टीवी असाही ने भारत में शिन चैन फ्रेंचाइजी की अपार लोकप्रियता का उत्सव मनाने के लिए "शिन चैन इंडिया ईयर" की घोषणा की है। इसकी मुख्य विशेषताएं इस प्रकार हैं:

    • शिन चैन: वर डायनासोर डायरी 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी
    • दूसरी फिल्म 'द स्पाइसी कासुकाबे डांसर्स इन इंडिया' दिवाली 2025 पर रिलीज होगी
    • एनीमे इंडिया (अगस्त) और मेला मेला जापान (सितंबर) में प्रशंसक जुड़ाव कार्यक्रम का आयोजन

यह पहल वैश्विक एनीमे इकोसिस्टम में भारत की बढ़ती भूमिका को स्थापित करती है तथा भारत-जापान सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करती है।

****

एमजी/केसी/डीवी


Release ID: (Release ID: 2126397)   |   Visitor Counter: 197