सूचना और प्रसारण मंत्रालय
एनीमे, मंगा, वेबटून और कॉस्प्ले में मौलिक भारतीय बौद्धिक संपदा को पोषित करने और बढ़ावा देने के लिए समर्पित, भारत की पहली राष्ट्रीय पहल “वैम” वेव्स 2025 के आयोजन साथ संपन्न होगी
वेव्स वैम! के फाइनलिस्टों को प्रतिभाशाली क्रिएटर्स को पोषित करने और बढ़ावा देने के लिए क्रिएटर डेवलपमेंट ग्रांट का लाभ मिलेगा
Posted On:
29 APR 2025 4:37PM
|
Location:
PIB Delhi
महीनों तक चली क्षेत्रीय प्रतियोगिताओं और हजारों प्रविष्टियों के बाद, देश भर के 11 शहरों के फाइनलिस्टों को 1से 4 मई, 2025 तक मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में वर्ल्ड ऑडियो-विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) 2025 में आयोजित होने वाले वेव्स एनीमे एंड मंगा कॉन्टेस्ट (वैम!) के नेशनल फिनाले में भाग लेने के लिए चुना गया है।
मीडिया एंड एंटरटेनमेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमईएआई) के सहयोग से केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा आयोजित वैम!, एनीमे, मंगा, वेबटून और कॉस्प्ले में मौलिक भारतीय बौद्धिक संपदा के पोषण और उन्हें बढ़ावा देने के लिए समर्पित देश की पहली राष्ट्रीय पहल है। ये रचनात्मक प्रयास और अंतिम दौर में पहुंचे सृजनकारों को ऐतिहासिक पहल वेव्स 2025 में अपने को प्रदर्शित करने का शानदार मौका मिलेगा, जिसमें भारत की रचनात्मक अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए वैश्विक नेताओं, इनोवेटर्स, स्टूडियो और दिग्गज क्रिएटर शामिल होंगे। "भारत में सृजन करें, विश्व के लिए सृजन करें" के दृष्टिकोण के साथ आयोजित किए जा रहे वेव्स का उद्देश्य भारतीय सृजनकारों को बड़ा अवसर देकर स्तर वैश्विक दर्शकों तक पहुंचने का अवसर प्रदान करना है। वेव्स एवीजीसी-एक्सआर (एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स और एक्सटेंडेड रियलिटी) सेक्टर-एनीमेशन, विज़ुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स और एक्सटेंडेड रियलिटी का भारत का सबसे बड़ा मंच है। वेव्स के केंद्र में क्रिएट इन इंडिया चैलेंज (सीआईसी) है। इसके पहले सीज़न में लगभग 1 लाख पंजीकरण के साथ इतिहास दर्ज हो गया है। चैलेंज में 1,100 अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभागी भी शामिल हैं। विस्तृत चयन प्रक्रिया के बाद, 32 विशिष्ट चुनौतियों में 750 से अधिक फाइनलिस्ट चयनित हुए हैं।
भारत के उभरते रचनाकारों के लिए उल्लेखनीय पहल के तौर पर प्रशंसकों के जुनून और एनीमे के प्रति प्रेम को बढ़ावा देने वाला वैश्विक एनीमे ब्रांड क्रंचीरोल (Crunchyroll), वैम! (वेव्स एनीमे और मंगा प्रतियोगिता) 2025 में टाइटिल स्पॉंसर (मुख्य प्रायोजक) के रूप में शामिल हो गया है। क्रंचीरोल ने वैम 2025! विजेताओं को पोषित और उन्हें बढावा देने के लिए क्रिएटर डेवलपमेंट ग्रांट शुरु की है। इस का उद्देश्य एनीमे, मंगा और वेबटून क्षेत्रों में उभरते कलाकारों और कहानीकारों को सहायता-समर्थन देना है क्योंकि वे वैश्विक दर्शकों के लिए मौलिक बौद्धिक संपदा (आईपी) विकसित करते हैं।
क्रिएटर डेवलपमेंट अनुदान का विवरण निम्नलिखित है:
मंगा (छात्र श्रेणी) - 25,000 रुपए
मंगा (पेशेवर श्रेणी) - 25,000 रुपए
वेबटून (छात्र श्रेणी) - 25,000 रुपए
वेबटून (पेशेवर श्रेणी) - 25,000 रुपए
एनीमे (छात्र श्रेणी) - 50,000 रुपए
एनीमे (पेशेवर श्रेणी) - 50,000 रुपए

इसके अलावा, क्रंचीरोल वैम! 2025 फिनाले के विजेताओं, टीम इंडिया को अपना समर्थन देगा, जो टोक्यो में विश्व की प्रमुख एनीमे प्रदर्शनी, एनीमे जापान 2026 में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। वैश्विक मंच पर भारत की मूल रचनात्मक प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने में यह मदद सहायक होगा। क्रंचीरोल, एलएलसी, अमरीका आधारित सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट और सोनी म्यूजिक एंटरटेनमेंट (जापान) आईएनसी की सहायक कंपनी जापान के एनीप्लेक्स, स्वतंत्र रूप से संचालित संयुक्त उद्यम है। ये दोनों टोक्यो-आधारित सोनी ग्रुप की सहायक कंपनियां हैं।

वेव्स के बारे में:
मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र के लिए मील का पत्थर माने जाने वाले उल्लेखनीय कार्यक्रम प्रथम विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स), 1 से 4 मई, 2025 तक मुंबई, महाराष्ट्र में केंद्र सरकार द्वारा आयोजित किया जाएगा।
आप उद्योग पेशेवर हों, निवेशक हों, सृजनकार हों या नवोन्मेषक हों, यह शिखर सम्मेलन मीडिया और मनोरंजन परिदृश्य से जुड़ने, सहयोग करने, नवोन्मेष करने और योगदान के लिए सर्वश्रेष्ठ वैश्विक मंच प्रदान करता है।
वेव्स भारत की रचनात्मक शक्ति बढ़ाने को तैयार है। यह कंटेंट निर्माण, बौद्धिक संपदा और तकनीकी नवाचार के केंद्र के रूप में भारत की स्थिति मजबूत करेगा। इसके केंद्र और उद्योग में शामिल क्षेत्रों में प्रसारण, प्रिंट मीडिया, टेलीविजन, रेडियो, फिल्म, एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स, ध्वनि और संगीत, विज्ञापन, डिजिटल मीडिया, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, जनरेटिव एआई, ऑगमेंटेड रियलिटी (एआर), वर्चुअल रियलिटी (वीआर), और विस्तारित रियलिटी (एक्सआर) शामिल हैं।
क्या आपके कोई सवाल हैं? तो जवाब यहीं मिलेगा
पीआईबी टीम वेव्स की नवीनतम घोषणाओं के लिए जुड़े रहें
***
एमजी/आरपीएम/केसी/एकेवी/एसके
Release ID:
(Release ID: 2125250)
| Visitor Counter:
91