प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

थाईलैंड और श्रीलंका की यात्रा से पहले प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का प्रस्थान वक्तव्य

Posted On: 03 APR 2025 6:47AM by PIB Delhi

मैं प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनावात्रा के निमंत्रण पर थाईलैंड की आधिकारिक यात्रा और छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज रवाना हो रहा हूँ।

पिछले दशक में, बिम्सटेक बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में क्षेत्रीय विकास, संपर्क और आर्थिक प्रगति को प्रोत्साहन देने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में उभरा है। अपनी भौगोलिक स्थिति के साथ, भारत का पूर्वोत्तर क्षेत्र बिम्सटेक के केंद्र में है। मैं बिम्सटेक देशों के नेताओं से मिलने और हमारे लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए सहयोग को और मजबूत करने के लिए सार्थक रूप से जुड़ने के लिए उत्सुक हूँ।

अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान, मुझे प्रधानमंत्री शिनावात्रा और थाई नेतृत्व के साथ बातचीत करने का अवसर मिलेगा, जिसमें हमारे सदियों पुराने ऐतिहासिक संबंधों को प्रगाढ़ करने की साझा इच्छा होगी, जो साझा संस्कृति, दर्शन और आध्यात्मिक विचारों की मजबूत नींव पर आधारित हैं।

थाईलैंड से, मैं 04-06 अप्रैल तक श्रीलंका की दो दिवसीय यात्रा पर जाऊँगा। यह पिछले दिसंबर में राष्ट्रपति दिसानायका की भारत की अत्यधिक सफल यात्रा के बाद है। हमेंसाझा भविष्य के लिए साझेदारी को प्रोत्साहन देनेके संयुक्त दृष्टिकोण पर हुई प्रगति की समीक्षा करने और हमारे साझा उद्देश्यों को साकार करने के लिए आगे मार्गदर्शन प्रदान करने का अवसर मिलेगा।

मुझे विश्वास है कि ये यात्राएँ अतीत की नींव पर बनेंगी और हमारे लोगों और व्यापक क्षेत्र के लाभ के लिए हमारे घनिष्ठ संबंधों को मजबूत करने में योगदान देंगी।

***

एमजी/आरपीएम/केसी/एमकेएस


(Release ID: 2118117) Visitor Counter : 217