सूचना और प्रसारण मंत्रालय
हांगकांग फिल्मार्ट में भारत पैवेलियन का ऐतिहासिक पदार्पण
हांगकांग में भारत के महावाणिज्य दूत ने हांगकांग (फिल्मार्ट) में पहले भारत पवेलियन का उद्घाटन किया
“मंडप भारतीय सिनेमा के लिए वैश्विक साझेदारी के नए युग का प्रतिनिधित्व करता है”: भारत के महावाणिज्य दूत, महामहिम सुश्री सतवंत खनालिया
Posted On:
19 MAR 2025 6:10PM by PIB Delhi
वैश्विक मंच पर भारतीय सिनेमा के लिए एक ऐतिहासिक क्षण , प्रतिष्ठित हांगकांग अंतर्राष्ट्रीय फिल्म और टीवी मार्केट (फ़िल्मआर्ट) में पहली बार भारत मंडप की शुरुआत हुई। हांगकांग और मकाऊ में भारत की महावाणिज्य दूत महामहिम सुश्री सतवंत खनालिया ने इस पैवेलियन का उद्घाटन किया जो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म और मीडिया उद्योग में भारत की उपस्थिति को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तत्वावधान में सेवा निर्यात संवर्धन परिषद (एसईपीसी), वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय तथा राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) द्वारा आयोजित भारत मंडप को हांगकांग एवं मकाऊ में भारतीय महावाणिज्य दूतावास का समर्थन प्राप्त है। यह पहल भारतीय सिनेमा के बढ़ते प्रभाव तथा इसके वैश्विक स्तर पर फैलते प्रभाव को उजागर करती है तथा अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देती है और भारत की कहानी कहने की कला की अपार संभावनाओं को प्रदर्शित करती है।
VR1G.jpeg)
महामहिम सुश्री सतवंत खनालिया ने उद्घाटन अवसर पर भारत के गतिशील सिनेमाई परिदृश्य पर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "फ़िल्मआर्ट में पहली बार भारत मंडप का उद्घाटन करना सम्मान की बात है। भारत का फ़िल्म उद्योग दुनिया के सबसे बड़े उद्योगों में से एक है और इसकी कहानियाँ विभिन्न संस्कृतियों के दर्शकों को अंतर्मन तक प्रभावित करती हैं। उन्होंने कहा कि यह मंडप भारतीय सिनेमा के लिए वैश्विक साझेदारी और अवसरों के एक नए युग का प्रतिनिधित्व करता है।
वेव्स को बढ़ावा देना: भारत का प्रमुख वैश्विक एम एंड ई शिखर सम्मेलन
मुंबई में 1 से 4 मई 2025 तक आयोजित होने वाले भारत मंडप का मुख्य उद्देश्य विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (WAVES) को बढ़ावा देना है। वेव्स WAVES एक प्रमुख मंच बनने के लिए तैयार है जिसका उद्देश्य वैश्विक मीडिया और मनोरंजन (M&E) उद्योग का ध्यान भारत की ओर आकर्षित करना, व्यापार, नवाचार और सीमा पार सहयोग को बढ़ावा देना है। उद्योग जगत के शीर्ष लोगों, नवोन्मेषकों और हितधारकों के भाग लेने की उम्मीद के साथ वेव्स WAVES का लक्ष्य भारत को दुनिया के कंटेंट हब के रूप में स्थापित करना है।
सहयोग को बढ़ावा देना और अवसरों का विस्तार करना
फिल्मआर्ट के भारत मंडप में पहले दिन कई गतिविधियां हुईं, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय उद्योग प्रतिनिधियों के साथ संवाद, बैठकें और नेटवर्किंग सत्र आयोजित किए गए। मंडप में सह-निर्माण, सामग्री वितरण और सहयोग पर चर्चा की गई जिससे भारतीय फिल्म निर्माताओं और सामग्री निर्माताओं के लिए नए बाजार तलाशने और अपनी वैश्विक पहुंच का विस्तार करने के लिए नए आयाम खुल गए।
एनएफडीसी के बारे में
भारतीय राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम देश में अच्छे सिनेमा आंदोलन को प्रोत्साहित करने के लिए स्थापित केंद्रीय एजेंसी है। फिल्मार्ट FILMART, कान फिल्म महोत्सव और बर्लिनले जैसे प्रमुख अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में अपनी भागीदारी के माध्यम से, एन एफ डी सी भारतीय फिल्म निर्माताओं के लिए सह-निर्माण, बाजार तक पहुंच और वितरण के अवसरों की सुविधा प्रदान करता है।
FBX3.jpeg)
मीडिया और मनोरंजन (एम एंड ई) क्षेत्र में प्रथम विश्व दृश्य-श्रव्य और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) का आयोजन भारत सरकार द्वारा 1 से 4 मई, 2025 तक मुंबई, महाराष्ट्र में किया जाएगा।
शिखर सम्मेलन एम एंड ई परिदृश्य में उद्योग पेशेवर, निवेशक, निर्माता या नवप्रवर्तक सभी को जुड़ने, सहयोग करने, नवप्रवर्तन करने और योगदान करने के लिए अंतिम वैश्विक मंच प्रदान करता है।
वेव्स भारत की रचनात्मक शक्ति को बढ़ाने के लिए तैयार है, जो कंटेंट निर्माण, बौद्धिक संपदा और तकनीकी नवाचार के केंद्र के रूप में अपनी स्थिति को बढ़ाएगा। प्रसारण, प्रिंट मीडिया, टेलीविजन, रेडियो, फिल्म, एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स, ध्वनि और संगीत, विज्ञापन, डिजिटल मीडिया, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, जनरेटिव एआई, संवर्धित वास्तविकता ( एआर ) , वर्चुअल वास्तविकता ( वीआर), और विस्तारित वास्तविकता (एक्सआर) पर मुख्य ध्यान दिया जाएगा।
क्या आपके कोई प्रश्न हैं? उत्तर यहां पाएं
आइये, हमारे साथ आगे बढ़े! WAVES के लिए अभी पंजीकरण करें (जल्द ही आ रहा है!)
********
एमजी/केसी/एनकेएस
(Release ID: 2113066)
Visitor Counter : 214