सूचना और प्रसारण मंत्रालय
इलेक्ट्रॉनिक संगीत निर्माता और डीजे ध्यान दें: वेव्स 2025 चैलेंज बस में सवार होने का अंतिम मौका!
'रेजोनेट: द ईडीएम चैलेंज' के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 मार्च, 2025 की गई
इलेक्ट्रॉनिक संगीत के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने और वैश्विक मंच पर चमकने का मौका न गवाएं!
Posted On:
05 MAR 2025 4:26PM by PIB Delhi
वर्ल्ड ऑडियो एंड वीडियो एंटरटेनमेंट समिट (वेव्ज़) 2025 महत्वाकांक्षी डीजे, निर्माता और इलेक्ट्रॉनिक संगीत कलाकारों को इलेक्ट्रॉनिक संगीत और डीजे कला में अपनी प्रतिभा दिखाने और चमकने के लिए एक मंच प्रदान कर रहा है! इसलिए, यदि आप एक इलेक्ट्रॉनिक संगीत निर्माता हैं और डीजेइंग में आपकी रुचि है, तो वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (वेव्ज़) 2025 आपकी प्रतिभा दिखाने का अंतिम मंच है।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारतीय संगीत उद्योग (आईएमआई) के सहयोग से 'क्रिएट इन इंडिया चैलेंज' के हिस्से के रूप में "रेज़ोनेट: द ईडीएम चैलेंज" का आयोजन कर रहा है, जो ऑडियो, विजुअल और मनोरंजन की दुनिया में आपकी रचनात्मक प्रतिभा और नवाचार को प्रदर्शित करने का एक शानदार अवसर प्रदान करता है। यह प्रतियोगिता किसी भी देश के कलाकारों, संगीतकारों और कलाकारों के लिए खुली है, जिन्हें इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूज़िक (ईडीएम) को बनाने और निर्माण करने का पूर्व अनुभव है। इसका उद्देश्य संगीत फ्यूजन, इलेक्ट्रॉनिक संगीत और डीजेइंग कलात्मकता के लिए एक वैश्विक केंद्र के रूप में भारत की स्थिति को मजबूत करना है। प्रतियोगिता का विषय "रेज़ोनेट: द ईडीएम चैलेंज" है, जो एक सुसंगत और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध संगीत रचना बनाने के लिए वैश्विक संगीत शैलियों के उपयोग पर केंद्रित है।
संगीत की इस शैली की भारी मांग के कारण, ईडीएम चैलेंज के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि आधिकारिक तौर पर 31 मार्च, 2025 तक बढ़ा दी गई है।
पात्रता मानदंड के विवरण के लिए यहां क्लिक करें।
पंजीकरण के लिए https://indianmi.org/resonate-the-edm-challenge/ पर क्लिक करें
अधिक जानकारी यहां । और यहां ।
इलेक्ट्रॉनिक संगीत के शौकीनों और कलाकारों के लिए वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक डांस संगीत परिदृश्य में अपनी पहचान बनाने का यह एक सुनहरा अवसर है। इसलिए, वेव्ज़ 2025 में 'क्रिएट इन इंडिया चैलेंजेस' पहल के तहत इस अभूतपूर्व प्रतियोगिता का हिस्सा बनने के इस अंतिम अवसर का भरपूर लाभ उठाएं।
“रेज़ोनेट: द ईडीएम चैलेंज” के ग्रैंड फिनाले के बारे में:
प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले 1-4 मई, 2025 को मुंबई में आयोजित होगा, जहां शीर्ष 10 फाइनलिस्टों को इलेक्ट्रॉनिक संगीत उद्योग के सभी दिग्गजों के सामने प्रदर्शन करने का एक अवसर मिलेगा। यह बेजोड़ प्रदर्शन उन्हें दर्शकों, रचनाकारों, संगीत निर्माताओं और उद्योग के दिग्गजों द्वारा अनूठी पहचान दिलाएगा। इसलिए, फाइनलिस्टों को भारत के रचनात्मक क्षेत्र के हिस्से के रूप में उभरते कलाकारों के साथ-साथ प्रमुख रचनाकारों के साथ सहयोग करने और नेटवर्क बनाने का भी एक मौका मिलेगा।
समय बीत रहा है और धड़कनें कम होती जा रही हैं! केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा दिया गया यह अवसर हाथ से न जाने दें।
दुनिया आपकी बात सुनने के लिए तैयार है। क्या आप अपनी धुन बजाने के लिए तैयार हैं?
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें - wavesatinfo@indianmi.org

वेव्ज़ 2025 के बारे में:
प्रथम विश्व दृश्य-श्रव्य और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्ज़) मीडिया और मनोरंजन (एम एंड ई) क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन है, जो भारत सरकार द्वारा 1 से 4 मई, 2025 तक मुंबई, महाराष्ट्र में आयोजित होगा।
चाहे आप उद्योग पेशेवर, निवेशक, निर्माता या नवप्रवर्तक हों, शिखर सम्मेलन एम एंड ई परिदृश्य में जुड़ने, सहयोग करने, नवप्रवर्तन करने और योगदान करने के लिए सर्वोत्तम वैश्विक मंच प्रदान करता है।
वेव्ज़ भारत की रचनात्मक शक्ति को बढ़ाने के लिए तैयार है, जो कंटेंट निर्माण, बौद्धिक संपदा और प्रौद्योगिकी संबंधी नवाचार के केंद्र के रूप में अपनी स्थिति को बढ़ाएगा। फोकस में निम्नलिखित उद्योग और क्षेत्र शामिल हैं: प्रसारण, प्रिंट मीडिया, टेलीविजन, रेडियो, फिल्म, एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स, ध्वनि और संगीत, विज्ञापन, डिजिटल मीडिया, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, जनरेटिव एआई, संवर्धित वास्तविकता (एआर), वर्चुअल वास्तविकता (वीआर) और विस्तारित वास्तविकता (एक्सआर)।
क्या आपका कोई प्रश्न है? उत्तर यहां पाएं
आइये, हमारे साथ इस सफर पर चलें! वेव्ज़ के लिए अभी पंजीकरण करें (जल्द ही आ रहा है!)
****
एमजी/केसी/आईएम/एमबी
(Release ID: 2108607)
Visitor Counter : 58