प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रिड से मुलाकात की


प्रधानमंत्री ने भारत में 300 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने की राजकुमारी एस्ट्रिड की पहल की भरपूर सराहना की

प्रधानमंत्री ने भारत के साथ बेल्जियम के शाही परिवार के सकारात्मक जुड़ाव को याद किया

दोनों नेताओं ने व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी, नवाचार, रक्षा, कृषि, जीवन विज्ञान, अंतरिक्ष, कौशल सहित अन्य क्षेत्रों में बेल्जियम के साथ नई परस्पर लाभकारी साझेदारी के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की

Posted On: 04 MAR 2025 9:58PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रिड से मुलाकात की। वे 1-8 मार्च 2025 तक भारत में उच्च स्तरीय बेल्जियम आर्थिक मिशन का नेतृत्व कर रही हैं।

प्रधानमंत्री ने भारत में राजकुमारी एस्ट्रिड का स्वागत किया। उन्होंने प्रमुख व्यापारिक प्रतिनिधियों, सरकारी अधिकारियों और विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधियों सहित 300 से अधिक सदस्यों के बड़े प्रतिनिधिमंडल के नेतृत्व की राजकुमारी की पहल की भरपूर सराहना की।

यह दूसरी बार है जब राजकुमारी एस्ट्रिड भारत में किसी आर्थिक मिशन का नेतृत्व कर रही हैं। यह दोनों देशों के बीच मजबूत आर्थिक संबंधों के महत्व को रेखांकित करता है, जो उत्तरोत्तर बढ़ रहे हैं।

प्रधानमंत्री और राजकुमारी एस्ट्रिड ने  व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी, रक्षा, नवाचार, स्वच्छ ऊर्जा, बुनियादी ढांचे, कृषि, कौशल, शैक्षणिक आदान-प्रदान और सांस्कृतिक तथा लोगों से लोगों के संबंधों सहित कई क्षेत्रों पर चर्चा की।

दोनों पक्ष उभरते और उच्च प्रभाव वाले क्षेत्रों में सहयोग के नए रास्ते खोजने के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए। यह आर्थिक लचीलेपन को मजबूत करेगा, नवाचार के नेतृत्व वाले विकास को बढ़ावा देगा और दोनों देशों के लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए द्विपक्षीय सहयोग को प्रगाढ़ करेगा।

*****

एमजी/केसी/पीके


(Release ID: 2108268) Visitor Counter : 80