सूचना और प्रसारण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

बैटल ऑफ़ बैंड्स ग्लोबल


जहां संस्कृतियां टकराती हैं, संगीत एकता के सूत्र में बांधता है

Posted On: 28 FEB 2025 5:02PM by PIB Delhi

परिचय

बैटल ऑफ़ द बैंड्स की अपार सफलता के बाद, वेव्स अब गर्व से बैटल ऑफ़ द बैंड्स ग्लोबल प्रस्तुत कर रहा है। यह रोमांचकारी नई पहल बड़े पैमाने पर दर्शकों को आकर्षित करने तथा युवा पीढ़ी को संगीत की समृद्ध सुंदरता और विविधता से अवगत कराने के लिए निरुपित की गई है। यह कार्यक्रम प्रसार भारती और सारेगामा के सहयोग से वेव्स सीज़न वन के क्रिएट इन इंडिया चैलेंज के अंतर्गत प्रतिभागी बैंड्स को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए अविश्वसनीय मंच प्रदान करता है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image005FL10.png 

वर्ल्‍ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) अपने पहले संस्करण में संपूर्ण मीडिया और मनोरंजन (एमएंडई) क्षेत्र के विलयन के लिए एक अनूठा हब एंड स्पोक प्‍लेटफॉर्म है। यह आयोजन एक प्रमुख वैश्विक आयोजन है, जिसका उद्देश्य वैश्विक एमएंडई उद्योग का ध्यान भारत की ओर आकर्षित करना और इसे भारतीय एमएंडई क्षेत्र के साथ-साथ इसकी प्रतिभाओं से जोड़ना है।

यह शिखर सम्मेलन 1-4 मई, 2025 को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर और जियो वर्ल्ड गार्डन में आयोजित किया जाएगा। वेव्स प्रसारण और इन्फोटेनमेंट, एवीजीसी –एक्‍सआर, डिजिटल मीडिया और नवाचार और फ़िल्म -चार प्रमुख स्तंभों पर ध्यान केंद्रित करते हुए भारत के मनोरंजन उद्योग के भविष्य को प्रदर्शित करने के लिए लीडर्स, रचनाकारों और प्रौद्योगिकीविदों को एक साथ लाएगा।

बैटल ऑफ़ बैंड्स ग्लोबल वेव्स के पहले स्तंभ के रूप में प्रसारण और इन्फोटेनमेंट पर केंद्रित है। यह अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता उद्योग के भीतर समुदाय, नवाचार और विकास की भावना को बढ़ावा देते हुए रचनात्मकता और संगीत की सीमाओं से आगे बढ़ाने के लिए डिज़ाइन की गई है।

पात्रता मापदंड

बैटल ऑफ़ बैंड्स ग्लोबल में भाग लेने के लिए, कृपया सुनिश्चित कीजिए कि आप निम्नलिखित पात्रता मापदंड और प्रस्‍तुतीकरण दिशा-निर्देशों को पूरा करते हैं:

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image007380C.png

भागीदारी की प्रक्रिया

इसमें भाग लेने के लिए, बैंड (एक गायक सहित अधिकतम 5 सदस्य) को आधिकारिक दूरदर्शन वेबसाइट के माध्यम से स्‍वयं का संगीत प्रदर्शित करते हुए एक मौलिक ऑडियो-विज़ुअल प्रस्तुति जमा करानी होगी। प्रस्तुति में कोई मौजूदा गीत या रचना नहीं होनी चाहिए।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image00954OV.png 

1. वीडियो प्रस्तुत करना:

· बैंड को एक मौलिक संगीत रचना (अधिकतम 2 मिनट, 300एमबी, एमपी4 प्रारूप) का वीडियो प्रस्तुत करना होगा जिसमें आधुनिक और पारंपरिक लोक तत्वों का मिश्रण हो।

· आधिकारिक दूरदर्शन वेबसाइट के माध्यम से "वेव्स इंडिया" खंड के अंतर्गत "बैटल ऑफ़ बैंड्स" का चयन करके और पंजीकरण निर्देशों का पालन करके अपलोड कीजिए।

2. पंजीकरण :

· बैंड का नाम, शहर, संपर्क की जानकारी, बैंड के सदस्य, सोशल मीडिया लिंक और प्रस्‍तुति के लिंक जैसे विवरण के साथ पंजीकरण फॉर्म भरें।

3. शर्तें:

· प्रस्तुत किए गए पहले वैध वीडियो पर चयन हेतु विचार किया जाता है।

 

· वीडियो को दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए; अनुपालन न करने पर अयोग्य ठहरा दिया जाएगा ।

· जानकारी प्रस्तुत करके, प्रतिभागी प्रचार संबंधी उपयोग के लिए गोपनीयता के अधिकारों का त्याग करते हैं।

 

चुनौती का विवरण

विस्‍तृत चयन प्रक्रिया के बाद, शीर्ष 13 अंतर्राष्ट्रीय बैंड चुनौती में शामिल होंगे, जिनका प्रसारण 15 से 20 मार्च तक किया जाएगा और 30 अप्रैल, 2025 से पहले समाप्त होगा। पूरे आयोजन के दौरान, शीर्ष 5 अंतर्राष्ट्रीय बैंड को उनके प्रदर्शन के आधार पर चुना जाएगा और कार्यक्रम इस प्रकार होगा:

निर्माता: सारेगामा

निर्देशक: अनुभवी शो निर्देशक श्रुति अनिंदिता वर्मा

• होस्ट: प्रतिभाशाली केतन सिंह

• निर्णायक : प्रसिद्ध कलाकार राजा हसन और श्रद्धा पंडित

• मेंटर: टोनी कक्कड़, श्रुति पाठक, राधिका चोपड़ा, अमिताभ वर्मा आदि सहित प्रतिष्ठित भारतीय मेंटर, जो अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञता प्राप्‍त हैं।

 

निष्कर्ष

बैटल ऑफ़ बैंड्स ग्लोबल विविध संगीत प्रतिभाओं और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के लिए एक अनूठा मंच प्रदान करती है। चुने गए शीर्ष 5 ग्‍लोबल बैंड प्रतिष्ठित वेव्स मंच पर शीर्ष 5 भारतीय बैंड्स के साथ प्रस्‍तुति देंगे , जिसमें वैश्विक और भारतीय संगीत दोनों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन होगा। इस पहल का उद्देश्य भारत की समृद्ध संगीत परंपराओं का कीर्तिगान करते हुए वैश्विक संगीत परिदृश्य को ऊपर उठाना है।

संदर्भ

पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक कीजिए

******

एमजी/आरपीएम/केसी/आरके


(Release ID: 2107049) Visitor Counter : 234