राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग
azadi ka amrit mahotsav

एनएचआरसी ने मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए अपनी दसवीं प्रतिष्ठित वार्षिक प्रतियोगिता के 303 प्रविष्टियों में से 7 विजेताओं की घोषणा की


जम्मू एवं कश्मीर से नदी जल प्रदूषण पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘दूध गंगा- वैलीज डाइंग लाइफलाइन’ को 2 लाख रुपये के प्रथम पुरस्कार के लिए चुना गया

बाल विवाह और शिक्षा पर आंध्र प्रदेश से ‘फाइट फॉर राइट्स’ को 1.5 लाख रुपये के दूसरे पुरस्कार के लिए चुना गया

पेयजल की अहमियत पर बनी तमिलनाडु की डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'गॉड' को एक लाख रुपये के तीसरे पुरस्कार के लिए चुना गया

चार फिल्मों को ‘विशेष उल्लेख प्रमाणपत्र’ के लिए चुना गया, जिनमें से प्रत्येक को 50 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा  

Posted On: 27 FEB 2025 1:50PM by PIB Delhi

देश के राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए अपनी दसवीं प्रतिष्ठित वार्षिक प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की है। इसने 2 लाख रुपये के प्रथम पुरस्कार के लिए दूध गंगा-वैलीज डाइंग लाइफलाइनको चुना है। जम्मू एवं कश्मीर के इंजीनियर अब्दुल रशीद भट की इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म में इस बात पर चिंता जताई गई है कि किस तरह दूध गंगा नदी के स्वच्छ जल में विभिन्न अपशिष्टों के मुक्त प्रवाह ने इसे प्रदूषित किया है। फिल्म में घाटी के लोगों के भले के लिए दूध गंगा नदी के जीर्णोद्धार की जरूरत पर भी जोर दिया गया है। यह फिल्म अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू में है और इसके उपशीर्षक अंग्रेजी में हैं।

आंध्र प्रदेश के कदारप्पा राजू की फिल्म फाइट फॉर राइट्सको 1.5 लाख रुपये के दूसरे पुरस्कार के लिए चुना गया है। यह फिल्म बाल विवाह और शिक्षा के मुद्दे पर चर्चा करती है। यह फिल्म तेलुगु भाषा में है और इसके उपशीर्षक अंग्रेजी में हैं।

तमिलनाडु के श्री आर. रविचंद्रन की फिल्म गॉडको एक लाख रुपये के तीसरे पुरस्कार के लिए चुना गया है। इस मूक फिल्म में एक बूढ़े नायक के माध्यम से पेयजल की अहमियत को दर्शाया गया है।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने विशेष उल्लेख प्रमाणपत्रके लिए चुनी गई चार लघु फिल्मों में से प्रत्येक को 50,000/- रुपये का नकद पुरस्कार देने का भी निर्णय लिया है। ये फिल्में हैं:

1. ‘अक्षराभ्यासम तेलंगाना के श्री हनीश उंद्रमातला की बनाई फिल्म है। यह मूक फिल्म बाल शिक्षा के महत्व को दर्शाती है;

2. ‘विलायिला पट्टाथारी (एक सस्ता स्नातक)’ तमिलनाडु के श्री आर. सेल्वम की बनाई फिल्म है। यह फिल्म तमिल भाषा में है और इसके उपशीर्षक अंग्रेजी में हैं। फिल्म में वृद्ध लोगों से संबंधित मुद्दों और अधिकारों पर प्रकाश डाला गया है;

3. ‘लाइफ ऑफ सीथा आंध्र प्रदेश के श्री मदका वेंकट सत्यनारायण की बनाई फिल्म है। यह तेलुगु में है और इसके उपशीर्षक अंग्रेजी में हैं। फिल्म में धार्मिक प्रथाओं की वजह से बाल अधिकारों के उल्लंघन और हालात में सुधार की जरूरत प्रकाश डाला गया है;

4. ‘बी अ ह्यूमैन को आंध्र प्रदेश के श्री लोटला नवीन ने बनाई है। अंग्रेजी में उपशीर्षक के साथ हिंदी में बनाई गई यह फिल्म घरेलू हिंसा, महिलाओं पर हमला, बालिकाओं को छोड़ने और सामाजिक हस्तक्षेप से जुड़े मुद्दों पर प्रकाश डालती है।

पूर्ण आयोग जूरी की अध्यक्षता एनएचआरसी अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री वी. रामासुब्रमण्यम ने की इस जूरी में सदस्य न्यायमूर्ति (डॉ) विद्युत रंजन सारंगी, विजया भारती सयानी, महासचिव श्री भरत लाल, महानिदेशक (आई) श्री आर प्रसाद मीणा, और रजिस्ट्रार (कानून) श्री जोगिंदर सिंह शामिल हैं

वर्ष 2015 से शुरू एनएचआरसी लघु फिल्म पुरस्कार योजना का उद्देश्य मानवाधिकारों के संवर्धन और संरक्षण के लिए नागरिकों के सिनेमाई और रचनात्मक प्रयासों को प्रोत्साहित करना और उन्हें मान्यता देना है। वर्ष 2024 में इस प्रतियोगिता के दसवें संस्करण के लिए, निर्धारित समय के भीतर देश के विभिन्न भागों से विभिन्न भारतीय भाषाओं में प्राप्त कुल रिकॉर्ड 303 लघु फिल्मों की जांच के बाद पुरस्कारों के लिए 243 प्रविष्टियां दौड़ में थीं। पुरस्कार वितरण समारोह बाद में आयोजित किया जाएगा।

***

एमजीकेसी/एके/ओपी


(Release ID: 2106598) Visitor Counter : 137