प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग युवाओं की शक्ति, उनके सपनों, कौशल और आकांक्षाओं का उत्सव है: प्रधानमंत्री

Posted On: 10 JAN 2025 7:24PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग कार्यक्रम हमारे युवाओं की शक्ति, उनके सपनों, कौशल और आकांक्षाओं का उत्सव मनाता है। श्री मोदी ने यह भी कहा कि वह 12 जनवरी 2025 को युवाओं के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हैं।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग के संबंध में केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया के एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा:

" विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग हमारी युवा शक्ति, उनके सपनों, कौशल और आकांक्षाओं का उत्सव मनाता है। मैं 12 तारीख को उनसे बातचीत करने के लिए उत्सुक हूँ!"

“हमारे ज्यादा से ज्यादा युवा साथी राष्ट्र के नवनिर्माण का नेतृत्व करें, इसके लिए हम प्रतिबद्ध हैं। 'Viksit Bharat Young Leaders Dialogue' इसी से जुड़ी एक अहम पहल है, जिसको लेकर युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा है। मैं भी आपसे संवाद को लेकर बहुत उत्सुक हूं!”

*************

एमजी/केसी/डीवी


(Release ID: 2091951) Visitor Counter : 318