प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की


उन्होंने पिछले चार वर्षों में भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी में हुई प्रगति पर चर्चा की

प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति बाइडेन के साथ अपनी विभिन्न बैठकों को याद किया और संबंधों को मजबूत बनाने में उनके योगदान की सराहना की

प्रधानमंत्री ने एनएसए सुलिवन द्वारा सौंपे गए राष्ट्रपति बाइडेन के पत्र की प्रशंसा की

प्रधानमंत्री ने विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए भारत की प्रतिबद्धता दोहराई

प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति बाइडेन और प्रथम महिला डॉ. जिल बाइडेन को शुभकामनाएं दीं

प्रविष्टि तिथि: 06 JAN 2025 7:43PM by PIB Delhi

अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार श्री जेक सुलिवन ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।

उन्होंने पिछले चार वर्षों में भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी में हुई महत्वपूर्ण प्रगति की सकारात्मक समीक्षा की, विशेष रूप से प्रौद्योगिकी, रक्षा, अंतरिक्ष, असैन्य परमाणु, स्वच्छ ऊर्जा, सेमीकंडक्टर और एआई जैसे प्रमुख क्षेत्रों में।

सितंबर 2024 में क्वाड लीडर्स समिट के लिए अमेरिका की अपनी यात्रा सहित राष्ट्रपति बाइडेन के साथ अपनी विभिन्न बैठकों को याद करते हुए, प्रधानमंत्री ने भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने में राष्ट्रपति बाइडेन के योगदान की सराहना की जिसने एक स्थायी विरासत छोड़ी है।

प्रधानमंत्री ने एनएसए सुलिवन के माध्यम से भेजे गए राष्ट्रपति बाइडेन के पत्र की सराहना की।

प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के लोगों के लाभ तथा वैश्विक भलाई के लिए दोनों लोकतंत्रों के बीच घनिष्ठ सहयोग को और अधिक गहरा करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति बाइडेन और प्रथम महिला डॉ. जिल बाइडेन को अपनी शुभकामनाएं दीं।

*******

एमजी/केसी/डीवी


(रिलीज़ आईडी: 2090744) आगंतुक पटल : 329
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Odia , English , Manipuri , Urdu , Marathi , Bengali , Assamese , Punjabi , Gujarati , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam