प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री ने स्वाभिमान अपार्टमेंट के लाभार्थियों से बातचीत की
Posted On:
03 JAN 2025 8:24PM by PIB Delhi
‘सबके लिए आवास’ की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्लम पुनर्वास परियोजना के तहत झुग्गी-झोपड़ी (जेजे) क्लस्टर के निवासियों के लिए दिल्ली के अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट में नवनिर्मित फ्लैटों का आज दौरा किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने स्वाभिमान अपार्टमेंट के लाभार्थियों से बातचीत भी की।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वाभिमान अपार्टमेंट में रहने वाले लाभार्थियों के साथ दिल को छू लेने वाली बातचीत में सरकार की आवास पहल से आए बदलाव पर अपनी खुशी जाहिर की। इस बातचीत में उन परिवारों के जीवन में आए सकारात्मक बदलाव झलके, जो पहले झुग्गियों में रहते थे और अब उनके पास स्थायी घर हैं।
बातचीत के दौरान, प्रधानमंत्री ने लाभार्थियों से पूछा, "तो, क्या आपको घर मिल गया है?", जिस पर एक लाभार्थी ने जवाब दिया, "हां, सर, हमें मिल गया है। हम आपके बहुत आभारी हैं, आपने हमें झोपड़ी से महल में पहुंचा दिया है।" प्रधानमंत्री ने विनम्रतापूर्वक कहा, मेरे पास घर नहीं है, लेकिन आप सभी को एक घर मिल गया है।
बातचीत के दौरान एक लाभार्थी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, "हां, सर, आपका झंडा हमेशा बुलंद रहे और आप जीतते रहें।" इस पर, प्रधानमंत्री ने लोगों की जिम्मेदारी पर जोर देते हुए कहा, "हमारा झंडा ऊंचा रहना चाहिए और इसे बनाए रखना आप सभी पर निर्भर है।" इस लाभार्थी ने कठिनाई भरे जीवन से अपने घर में आने की खुशी साझा करते हुए कहा, "इतने सालों से हम भगवान राम की प्रतीक्षा कर रहे थे। इसी तरह, हम आपकी भी प्रतीक्षा कर रहे थे और आपके प्रयासों से हम झुग्गी-झोपड़ियों से निकलकर इस इमारत में आ गए हैं। इससे ज्यादा खुशी और क्या हो सकती है? यह हमारा सौभाग्य है कि आप हमारे इतने करीब हैं।"
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने एकता और प्रगति पर जोर देते हुए कहा, "दूसरों को इस बात की प्रेरणा मिलनी चाहिए कि हम एक साथ मिलकर इस देश में बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं।"
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने यह भी बताया कि कैसे ऐसे गरीब परिवारों के बच्चे, साधारण पृष्ठभूमि से शुरूआत करने के बाद भी विभिन्न क्षेत्रों खासकर खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं और देश को गौरवान्वित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया। एक लाभार्थी ने बताया कि वह सैनिक बनना चाहता है, जिस पर प्रधानमंत्री ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी।
इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने लाभार्थियों से उनके नए घरों में उनकी आकांक्षाओं के बारे में पूछा। एक युवा लड़की ने बताया कि वह अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने की योजना बना रही है। जब उससे पूछा गया कि वह क्या बनना चाहती है, तो उसने आत्मविश्वास से जवाब दिया कि वह एक शिक्षक बनना चाहती है।
इस बातचीत में झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों के सामने आने वाली चुनौतियों पर भी चर्चा हुई, जिसमें प्रधानमंत्री ने कहा कि जो परिवार मजदूर या ऑटो-रिक्शा चालक के रूप में काम करते हैं, उनके पास अब अपने लिए बेहतर भविष्य बनाने का अवसर है। प्रधानमंत्री ने यह भी पूछा कि वे अपने नए घरों में आने वाले त्योहारों को कैसे मनाने की योजना बना रहे हैं। लाभार्थियों ने बताया कि वे सामूहिक रूप से मनाएंगे, जिससे समुदाय में एकता और खुशी की भावना सुनिश्चित होगी।
बातचीत का समापन करते हुए, प्रधानमंत्री ने लाभार्थियों और राष्ट्र को आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि यह उनकी गारंटी है कि जिन लोगों को अभी तक स्थायी घर नहीं मिले हैं, उन्हें भी एक घर जरूर मिलेगा और सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि इस देश के हर गरीब व्यक्ति के सिर पर एक स्थायी छत होगी।
***
एमजी/केसी/एके/आर
(Release ID: 2090081)
Visitor Counter : 205
Read this release in:
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Manipuri
,
Bengali
,
Assamese
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Tamil
,
Telugu
,
Kannada
,
Malayalam