प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने सभी से वर्तमान में जारी रण उत्सव के दौरान कच्छ के प्राचीन सफेद रण का अनुभव लेने तथा उसकी शानदार संस्कृति एवं गर्मजोशी भरे आतिथ्य का आनंद उठाने का आग्रह किया

प्रविष्टि तिथि: 21 DEC 2024 10:08AM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सभी को रण उत्सव में आमंत्रित किया है, जो मार्च 2025 तक चलेगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने इस तथ्य को रेखांकित किया कि यह उत्सव एक अविस्मरणीय अनुभव होने का वादा करता है।

एक्स पर अपनी एक पोस्ट में, उन्होंने लिखा:

“कच्छ आप सभी की प्रतीक्षा कर रहा है!

आइए, वर्तमान में जारी रण उत्सव के दौरान कच्छ के प्राचीन सफेद रण का अनुभव लीजिए तथा उसकी शानदार संस्कृति एवं गर्मजोशी भरे आतिथ्य का आनंद उठाइए।

मार्च 2025 तक चलने वाला यह उत्सव आपके एवं आपके परिवार के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव होने का वादा करता है।”

"कच्छ की परंपरा, संस्कृति और विरासत का प्रतीक रण उत्सव हर किसी का मन मोह लेने वाला है। अद्भुत क्राफ्ट बाजार हो, सांस्कृतिक कार्यक्रम या फिर खान-पान की परंपरा, यहां का आपका हर अनुभव अविस्मरणीय बन जाएगा। आप सभी से मेरा आग्रह है कि एक बार अपने परिवार के साथ इस रण उत्सव में जरूर आएं।"

***

एमजी/केसी/आर


(रिलीज़ आईडी: 2086725) आगंतुक पटल : 413
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Bengali , Assamese , Manipuri , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam