रेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

महाकुंभ मेले की मुफ्त यात्रा के बारे में भ्रामक रिपोर्ट्स सम्बंधी स्पष्टीकरण

प्रविष्टि तिथि: 18 DEC 2024 1:14PM by PIB Delhi

भारतीय रेल को ऐसी खबरे मिली है कि कुछ मीडिया प्लेटफार्म ऐसी रिपोर्ट प्रसारित कर रहे हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि महाकुंभ मेले के दौरान यात्रियों को मुफ्त यात्रा की अनुमति दी जाएगी। भारतीय रेलवे इसका स्पष्ट रूप से खंडन करता है, क्योंकि ये रिपोर्ट पूरी तरह से निराधार और भ्रामक हैं।

भारतीय रेल के नियमों और विनियमों के तहत वैध टिकट के बिना यात्रा करना सख्त मना है।  बिना वैध टिकट दंडनीय अपराध है। महाकुंभ मेले या किसी अन्य अवसर के दौरान मुफ्त यात्रा का कोई प्रावधान नहीं है।

भारतीय रेल महाकुंभ मेले के दौरान यात्रियों के लिए निर्बाध यात्रा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। भारतीय रेल द्वारा यात्रियों की अपेक्षित आमद को ध्यान में रखते हुए विशेष होल्डिंग क्षेत्रों, अतिरिक्त टिकट काउंटरों और अन्य आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने सहित सभी पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है।

******

एमजी/केसी/वीके/एनजे


(रिलीज़ आईडी: 2085723) आगंतुक पटल : 221
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Malayalam