प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री का स्वागत किया


आईएमईईसी कॉरिडोर सहित भारत-यूएई व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाने के लिए विभिन्न पहलों पर चर्चा की गई

प्रधानमंत्री ने पश्चिम एशिया और व्यापक क्षेत्र की दीर्घकालिक शांति, स्थिरता और सुरक्षा का समर्थन करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता दोहराई

प्रधानमंत्री ने भारतीय समुदाय के कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए यूएई के नेतृत्व को धन्यवाद दिया

Posted On: 12 DEC 2024 8:43PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज संयुक्त अरब अमीरात के उप-प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान का स्वागत किया।

प्रधानमंत्री ने यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के बीच निरन्‍तर रूप से जारी उच्च स्तरीय यात्राओं और आदान-प्रदानों पर संतोष भी जताया, जिसमें अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान की सितंबर 2024 की भारत यात्रा भी शामिल है। इन यात्राओं ने द्विपक्षीय संबंधों में पीढ़ीगत निरंतरता को भी चिह्नित किया है।

दोनों नेताओं ने प्रौद्योगिकी, ऊर्जा और लोगों के बीच संबंधों के क्षेत्रों सहित व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर जोर दिया।

प्रधानमंत्री ने क्षेत्रीय संपर्क और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए ऐतिहासिक पहल के रूप में भारत-मध्य पूर्व-यूरोप कॉरिडोर (आईएमईईसी) के कार्यान्वयन पर विशेष बल दिया।

श्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान ने पश्चिम एशिया में वर्तमान स्थिति पर अपने विचार साझा किए। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने क्षेत्र में दीर्घकालिक शांति, स्थिरता और सुरक्षा के लिए भारत की प्रतिबद्धता दोहराई।

प्रधानमंत्री ने संयुक्त अरब अमीरात में व्‍यापक और जीवंत भारतीय समुदाय का कल्याण सुनिश्चित करने के लिए संयुक्त अरब अमीरात के नेतृत्व को धन्यवाद दिया।

***

एमजी/केसी/एसएस/केके


(Release ID: 2084087) Visitor Counter : 77