प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने श्री देवेन्द्र फडणवीस को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी


प्रधानमंत्री ने श्री एकनाथ शिंदे और श्री अजित पवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी

महाराष्ट्र में विकास को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया

प्रविष्टि तिथि: 05 DEC 2024 8:44PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर श्री देवेन्द्र फडणवीस को  बधाई दी है। उन्होंने श्री एकनाथ शिंदे और श्री अजित पवार को भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी। श्री मोदी ने महाराष्ट्र में विकास को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:

श्री देवेन्द्र फडणवीस जी को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई।

श्री देवेन्द्र फडणवीस जी को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई।

श्री एकनाथ शिंदे जी और श्री अजित पवार जी को राज्य के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई।

यह टीम अनुभव और उत्साह का मिश्रण है और इसी टीम के सामूहिक प्रयासों के कारण महायुति को महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जनादेश मिला है। यह टीम राज्य के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने और सुशासन सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

मैं महाराष्ट्र में विकास को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र से हर संभव सहयोग का आश्वासन देता हूं।"

***********

एमजी/ केसी /डीवी


(रिलीज़ आईडी: 2081364) आगंतुक पटल : 245
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Odia , English , Urdu , Marathi , Bengali , Manipuri , Assamese , Punjabi , Gujarati , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam