सूचना और प्रसारण मंत्रालय
भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव-2024 का उद्देश्य भारतीय सिनेमा के भविष्य को संवारना है
जी हां #भविष्य अब है। 55वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) देश भर के युवा फिल्मकारों की प्रतिभा, रचनात्मकता और उनके फिल्म निर्माण का जुनून सामने लाकर भारतीय सिनेमा का उज्ज्वल भविष्य दर्शाता है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सिनेमा के छात्रों को सिनेमाई शिल्प और कहानी कहने में उत्कृष्टता से परिचित कराने के महत्व को समझते हुए राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) के माध्यम से इस प्रतिष्ठित फिल्म महोत्सव में लगभग 350 फिल्में प्रदर्शित की और संचार छात्रों को इन्हें देखने का अवसर दिया।
इस वर्ष के युवा फिल्मकार कार्यक्रम में 13 प्रसिद्ध फिल्म संस्थानों के 279 नवोदित फिल्मकारों सहित पूर्वोत्तर के 67 प्रतिभाशाली फिल्मकार शामिल हुए।
उन्हें सिनेमा के जादू में खुद को समाहित करने का अनूठा अवसर मिला:
अंतर्राष्ट्रीय और भारतीय फिल्मों का प्रदर्शन: विश्व सिनेमा की नवीनतम फिल्में और जानी-मानी भारतीय फिल्मों से कहानी कहने की विभिन्न शैलियों की गहरी समझ मिली।
मास्टरक्लास और चर्चाएं: वैश्विक और भारतीय फिल्म पेशेवरों के साथ मिलने, फिल्म निर्माण कला और शिल्प में उनकी अंतर्दृष्टि समझने का अवसर मिला।
इफ़िएस्टा सांस्कृतिक कार्यक्रम: फिल्म महोत्सव की सांस्कृतिक विपुलता और कलात्मक तालमेल का अनुभव हुआ।
फिल्म बाज़ार: नवोदित फिल्मकारों और फिल्म निर्माण से जुड़े छात्रों ने फिल्म बाज़ार का दौरा किया और उन्हें इसके प्रत्येक पहलू से अवगत कराया गया।
यह कार्यक्रम फिल्मकारों की अगली पीढ़ी को उभारने और उन्हें भारतीय सिनेमा के भविष्य को आकार देने के लिए उपकरण और प्रेरणा से लैस करने की आईएफएफआई की प्रतिबद्धता दर्शाता है। इस पहल द्वारा युवा फिल्मकारों को न केवल वैश्विक सिनेमाई उत्कृष्टता से परिचित कराया जाता है, बल्कि उन्हें अपनी अनूठी अभिव्यक्ति और दृष्टिकोण सामने लाने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाता है।
इन माध्यमों से उभरते फिल्मकारों को भारतीय सिनेमा की असीम सीमाएं फिर से परिभाषित करने की उनकी क्षमता का बोध कराया जाता है। उनका नवाचार और जुनून निस्संदेह फिल्म उद्योग पर स्थायी प्रभाव डालेगा।
55वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव सिनेमाई उत्कृष्टता, संस्कृतियों को जोड़ने और प्रेरक कहानियों के लिए प्रकाशस्तंभ बना है। अपनी रचनात्मक यात्रा पर आगे बढ़ रहे युवा फिल्मकारों को आईएफएफआई 2024 का अनुभव एक उज्ज्वल सिनेमाई भविष्य की ओर बढ़ने के प्रेरक का काम करेगा।
***
एमजी/केसी/एकेवी/वीके
(Release ID: 2076665)
Visitor Counter : 104