प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री ने ब्राजील के राष्ट्रपति से भेंट की
Posted On:
20 NOV 2024 8:05PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 19 नवंबर को रियो दी जेनेरियो में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान मुख्य कार्यक्रम से इतर ब्राजील के राष्ट्रपति महामहिम श्री लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा से भेंट की। उन्होंने राष्ट्रपति लूला को उनके आतिथ्य के लिए धन्यवाद दिया और ब्राजील की अध्यक्षता में जी-20 तथा आईबीएसए के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबी और भुखमरी के खिलाफ वैश्विक गठबंधन शुरू करने में ब्राजील द्वारा समर्थित पहल की सराहना की और इसके लिए भारत की तरफ से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। प्रधानमंत्री ने जी-20 ट्रोइका सदस्य के रूप में सतत विकास एवं वैश्विक शासन सुधार पर केंद्रित ब्राजील के जी-20 एजेंडे के प्रति भारत के समर्थन का भी उल्लेख किया, जिसमें ग्लोबल साउथ की चिंताओं को प्राथमिकता दी गई है। श्री मोदी ने अगले वर्ष होने वाले ब्रिक्स और सीओपी 30 में ब्राजील के नेतृत्व के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं तथा भारत के पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया।
बैठक के दौरान भारत-ब्राजील सामरिक साझेदारी को बढ़ाने पर भी चर्चा हुई, जिसमें कृषि, रक्षा, डिजिटल प्रौद्योगिकी, पर्यटन, जैव ईंधन, फार्मास्यूटिकल्स और अंतरिक्ष जैसे क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया गया।
दोनों नेताओं ने वैश्विक और क्षेत्रीय महत्व के मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया।
***
एमजी/केसी/एनके
(Release ID: 2076229)
Visitor Counter : 9
Read this release in:
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Manipuri
,
Bengali
,
Gujarati
,
Odia
,
Tamil
,
Telugu
,
Kannada
,
Malayalam