प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री की गुयाना की राजकीय यात्रा: परिणामों की सूची (19-21 नवंबर, 2024)

Posted On: 20 NOV 2024 9:55PM by PIB Delhi

क्रम संख्या

समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

समझौता ज्ञापन का दायरा

1.

हाइड्रोकार्बन क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन

इस विषय पर सहयोग में कच्चे तेल की आपूर्ति, प्राकृतिक गैस में सहयोग, बुनियादी ढांचे का विकास, क्षमता निर्माण और संपूर्ण हाइड्रोकार्बन वैल्यू चेन में विशेषज्ञता साझा करना शामिल है।

2.

कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन

संयुक्त गतिविधियों, वैज्ञानिक सामग्रियों, सूचना और कार्मिकों के आदान-प्रदान के माध्यम से कृषि और संबंधित क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देना।

3.

सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम (2024-27)

इसका उद्देश्य भारत और गुयाना के बीच सांस्कृतिक सहयोग को मजबूत करना है, जिसमें रंगमंच, संगीत, ललित कला, साहित्य, पुस्तकालय और संग्रहालय मामलों के क्षेत्रों में सांस्कृतिक आदान-प्रदान और सहयोग को बढ़ावा देना शामिल है।

4.

भारतीय फार्माकोपिया विनियमन को मान्यता देने के लिए समझौता ज्ञापन भारतीय फार्माकोपिया आयोग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय, गुयाना के बीच भारतीय फार्माकोपिया को मान्यता देने के लिए समझौता ज्ञापन

अपने-अपने कानूनों और विनियमों के अनुसार औषधियों के विनियमन के क्षेत्र में घनिष्ठ सहयोग विकसित करने और सूचना के आदान-प्रदान के महत्व की पहचान करना।

5.

जन औषधि योजना (पीएमबीजेपी) के कार्यान्वयन के लिए मेसर्स एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड और गुयाना के स्वास्थ्य मंत्रालय के बीच समझौता ज्ञापन

पीएमबीजेपी कार्यक्रम के अंतर्गत कैरीकॉम (सीएआरआईसीओएम) देशों की सार्वजनिक खरीद एजेंसियों को किफायती मूल्य पर दवाओं की आपूर्ति

6.

चिकित्सा उत्पादों के क्षेत्र में सहयोग पर सीडीएससीओ और गुयाना के स्वास्थ्य मंत्रालय के बीच समझौता ज्ञापन

इसका उद्देश्य फार्मास्यूटिकल्स के संबंध में चिकित्सा उत्पाद विनियमन वार्ता और सहयोग रूपरेखा स्थापित करना है, जिसमें फार्मास्यूटिकल उपयोग के लिए कच्चे माल, जैविक उत्पाद, चिकित्सा उपकरण और कॉस्मेटिक उत्पाद शामिल हैं।

7.

डिजिटल बदलाव के लिए जनसंख्या स्तर पर कार्यान्वित सफल डिजिटल समाधानों को साझा करने के क्षेत्र में सहयोग पर भारत स्टैक समझौता ज्ञापन

क्षमता निर्माण, प्रशिक्षण कार्यक्रम, सर्वोत्तम प्रथाओं का आदान-प्रदान, सार्वजनिक अधिकारियों और विशेषज्ञों का आदान-प्रदान, पायलट या डेमो समाधानों का विकास आदि के माध्यम से डिजिटल बदलाव के क्षेत्रों में सहयोग स्थापित करना।

8.

गुयाना में यूपीआई जैसी प्रणाली को लागू करने में सक्षम करने के लिए एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड और विदेश मंत्रालय, गुयाना के बीच समझौता ज्ञापन

समझौता ज्ञापन का उद्देश्य गुयाना में यूपीआई जैसी वास्तविक समय भुगतान प्रणाली लागू करने की संभावना के लिए एक-दूसरे के साथ जुड़ने की भावना को समझना है।

9.

प्रसार भारती और राष्ट्रीय संचार नेटवर्क, गुयाना के बीच प्रसारण के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन

पारस्परिक हित के क्षेत्रों के रूप में संस्कृति, शिक्षा, विज्ञान, मनोरंजन, खेल, समाचार के क्षेत्रों में कार्यक्रमों का आदान-प्रदान करना

10.

एनडीआई (राष्ट्रीय रक्षा संस्थान, गुयाना) और आरआरयू (राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय, गुजरात) के बीच समझौता ज्ञापन

समझौता ज्ञापन का उद्देश्य राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा अध्ययन में अनुसंधान, शिक्षा और प्रशिक्षण को बढ़ाने के लिए दोनों संस्थानों के बीच सहयोगात्मक ढांचा तैयार करना है।

 

***

एमजी/केसी/ केजे


(Release ID: 2076216) Visitor Counter : 5