सूचना और प्रसारण मंत्रालय
जल्दी करें! देश भर के उभरते विजुअल इफेक्ट्स (वीएफएक्स) कलाकारों के लिए एक सुनहरा अवसर
स्थानीय प्रतिभा को बढ़ावा देने और ‘क्रिएट इन इंडिया’ पहल का समर्थन करने हेतु सूचना और प्रसारण मंत्रालय तथा एबीएआई द्वारा डब्ल्यूएएफएक्स वेव्स वीएफएक्स चैलेंज का शुभारंभ किया गया
भारत के एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक्स के क्षेत्र में अवसर की तलाश करने को तैयार युवा कलाकारों के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है
फाइनल में पहुंचने वाले शीर्ष प्रतिभागी 5-9 फरवरी 2025 को दिल्ली में आयोजित होने वाले वेव्स समिट के ग्रैंड फिनाले में प्रतिस्पर्धा करेंगे
Posted On:
29 OCT 2024 8:35PM by PIB Delhi
यदि आप रचनात्मक हैं, कहानी कहने की कला जानते हैं, और 30 सेकंड के विजुअल इफेक्ट्स (वीएफएक्स) क्लिप के माध्यम से “डेली लाइफ सुपरहीरो” की थीम को जीवंत करने की क्षमता रखते हैं, तो आपके पास 5 लाख रुपये तक के पुरस्कार और उपहार जीतने के साथ – साथ विशेष स्टूडियो इंटर्नशिप करने का एक शानदार अवसर है। न केवल पुरस्कार जीतने बल्कि करियर बनाने का भी मौका मिलेगा क्योंकि आपके काम को प्रशिक्षित किया जाएगा और फरवरी में वैश्विक स्तर के विश्व ऑडियो विजुअल मनोरंजन शिखर सम्मेलन में पेशेवरों के सामने आपके काम को प्रदर्शित किया जाएगा। भारत में वीएफएक्स इकोसिस्टम को बढ़ावा देने हेतु, सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने एबीएआई- भारत के अग्रणी एवीजीसी (एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक्स) के सहयोग से विश्व ऑडियो विजुअल एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन 2025 (वेव्स) के हिस्से के रूप में डब्ल्यूएएफएक्स वेव्स वीएफएक्स चैलेंज का शुभारंभ किया है। यह पहल ‘क्रिएट इन इंडिया’ चैलेंज का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य स्थानीय प्रतिभा को निखारना और रचनात्मक विकास से संबंधित प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप, भारत को कंटेंट निर्माण के एक वन-स्टॉप डेस्टिनेशन के रूप में बढ़ावा देना है।
आंदोलन में शामिल हों: आज ही पंजीकरण कराएं
देश भर के उभरते विजुअल इफेक्ट्स (वीएफएक्स) कलाकार डब्ल्यूएएफएक्स वेव्स वीएफएक्स चैलेंज में शामिल हो सकते हैं और तेजी से बढ़ते वीएफएक्स उद्योग में पहचान हासिल कर सकते हैं। पंजीकरण अभी खुला है, अधिक जानकारी www.wafx.abai.avgc.in पर उपलब्ध है। यह प्रतियोगिता न केवल कौशल प्रदर्शित करने का अवसर है, बल्कि पेशेवर विकास की दिशा में एक कदम भी है, जो भारत के शीर्ष वीएफएक्स स्टूडियो एवं सलाहकारों को एक मजबूत नेटवर्क में शामिल होने का मौका प्रदान करता है। अधिक जानकारी के लिए, कृपया wafx@abai.avgc.in, generalsecretary @abai.avgc.in, www.wafx.abai.avgc.in पर संपर्क करें।
प्रतियोगिता की संरचना और पुरस्कार: डब्ल्यूएएफएक्स में 3 चरण शामिल होंगे
पहले चरण में एक ऑनलाइन क्वालीफायर राउंड होगा जहां हमें 2000 से अधिक प्रविष्टियों की उम्मीद है, जिसमें से ‘प्री-सिलेक्शन' जूरी 10 विद्यार्थियों और 10 पेशेवर प्रतियोगियों को दूसरे चरण में जाने और जोनल-स्तरीय व्यक्तिगत प्रतियोगिताओं में प्रतिस्पर्धा करने के लिए चुनेगी। इसके बाद, जोनल विजेता आगे बढ़कर ग्रैंड फिनाले में जायेगे, जो 24 घंटे के वीएफएक्स मैराथन प्रारूप में एक ग्रैंड जूरी के सामने आयोजित किया जाएगा। इस ग्रैंड जूरी में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता प्रसिद्ध वीएफएक्स पर्यवेक्षक शामिल होंगे।
डब्ल्यूएएफएक्स के प्रतिभागी 30 सेकंड के वीएफएक्स क्लिप के माध्यम से “डेली लाइफ सुपरहीरो" की थीम को जीवंत करेंगे और क्वालीफाइंग राउंड में अपना काम ऑनलाइन जमा करेंगे, जिसमें 5 लाख रुपये तक के पुरस्कार और उपहारों के साथ-साथ विशेष स्टूडियो इंटर्नशिप के लिए प्रतिस्पर्धा होगी। ऑनलाइन क्वालिफायर विजेता चंडीगढ़, मुंबई, बेंगलुरु और कोलकाता में होने वाले जोनल फाइनल में आगे बढ़ेंगे, जहां वे सम्मानित उद्योग विशेषज्ञों के पैनल के सामने अपने काम का प्रदर्शन करेंगे। फाइनल में पहुंचने वाले शीर्ष प्रतिभागी 5-9 फरवरी 2025 को दिल्ली में आयोजित होने वाले वेव्स समिट के ग्रैंड फिनाले में प्रतिस्पर्धा करेंगे।
डब्ल्यूएएफएक्स चैलेंज उभरते वीएफएक्स कलाकारों को सशक्त बनाता है और वैश्विक स्तर पर भारत की प्रतिष्ठा को बढ़ाता है
अब जबकि भारत के फिल्म और मीडिया उद्योग में विजुअल इफेक्ट्स से संबंधित अभूतपूर्व वृद्धि देखी जा रही है, इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता का उद्देश्य उद्योग की मांगों को पूरा करने और वैश्विक मंच पर भारत की प्रतिस्पर्धात्मकता और कौशल को आगे बढ़ाने हेतु वीएफएक्स पेशेवरों की एक पीढ़ी तैयार करना है। एबीएआई - एवीजीसी-एक्सआर उद्योग से संबंधित कर्नाटक स्थित व्यापार संघ ने ‘डब्ल्यूएएफएक्स चैलेंज’ की राष्ट्रीय पहल शुरू की है, जिसमें सभी उभरते विजुअल इफेक्ट्स कलाकारों को अनूठे वीएफएक्स मास्टरपीस बनाने के लिए काम करने का आह्वान किया गया है।
डब्ल्यूएएफएक्स वेव्स वीएफएक्स चैलेंज: एक समृद्ध भविष्य के लिए युवा प्रतिभा को सामने लाना
भारतीय सिनेमा, जो अपनी रचनात्मकता और कहानी कहने की कला के लिए विश्व स्तर पर पहचाना जाता है, अब वैश्विक मानकों पर अंतरराष्ट्रीय समकक्षों के साथ प्रतिस्पर्धा करता है, जिसका मुख्य कारण हमारी वीएफएक्स क्षमताओं का विकास है। इस विकास के बावजूद, इस क्षेत्र को बढ़ती मांगों को पूरा करने के लिए कुशल पेशेवरों की कमी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे इस उद्योग के निरंतर विकास के लिए वीएफएक्स के क्षेत्र में कौशल विकास और रोजगार महत्वपूर्ण हो गया है। डब्ल्यूएएफएक्स वेव्स वीएफएक्स चैलेंज- एबीएआई की प्रमुख प्रतियोगिता, एवीजीसी के क्षेत्र में रोमांचक अवसरों के लिए तैयार करने हेतु युवा प्रतिभाओं को खोजने एवं उन्हें निखारने के लिए आयोजित की गई है।
डब्ल्यूएएफएक्स चैलेंज और वेव्स शिखर सम्मेलन भारत के रचनात्मक उद्योग को नए कौशल के साथ आगे बढ़ायेंगे
श्री बीरेन घोष, अध्यक्ष- एबीएआई और प्रबंध निदेशक- एशिया प्रशांत, टेक्नीकलर ग्रुप ने इस व्यवसाय के लिए गेम-चेंजर के रूप में डब्ल्यूएएफएक्स और वेव्स के महत्व पर बात की। उन्होंने कहा, “यह रचनात्मक क्षेत्र एक उल्लेखनीय परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है, जिसमें तकनीकी प्रगति और तेजी से बढ़ती अत्याधुनिक कंटेंट उपभोक्ताओं के अनुभवों को बढ़ा रही है।” “जैसे ही हम इस नई अर्थव्यवस्था में प्रवेश करते हैं, कल्पना और कहानी कहने का तरीका टीवी एवं फिल्म से आगे बढ़कर संग्रहालयों, हवाई अड्डों एवं सार्वजनिक स्थानों पर पहुंच रहा है। इससे रचनात्मकता को बढ़ावा मिलेगा तथा भारत में और बाहर नए कौशल से लैस प्रतिभा एवं विविध रोजगार के अवसरों को प्रोत्साहित किया जा सकेगा। डब्ल्यूएएफएक्स चैलेंज विशेष रूप से देश के हर कोने में हजारों भारतीयों को एवीजीसी – एक्सआर के हर पहलू को रेखांकित करने तथा फाइनल के लिए वैश्विक मंच पर वेव्स की उत्कृष्टता को इंगित करने में मदद करने के उद्देश्य से तैयार की गई है।
***
एमजी/आरपीएम/केसी/आर
(Release ID: 2069445)
Visitor Counter : 356