गृह मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह मंगलवार, 15 अक्तूबर 2024 को नई दिल्ली में वर्ष भारतीय पुलिस सेवा (IPS) प्रोबेशनर्स के 2023 बैच से संवाद करेंगे


इस भेंट में प्रशिक्षु अधिकारी ट्रैनिंग से जुड़े अपने अनुभव केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री से साझा करेंगे

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 2047 में भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को पूरा करने की दिशा में युवा पुलिस अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है

प्रोबेशनरी अधिकारियों को देश की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी चुनौतियों से निपटने के लिए गृह मंत्री का मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा

Posted On: 14 OCT 2024 4:09PM by PIB Delhi

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह मंगलवार, 15 अक्तूबर 2024 को नई दिल्ली में वर्ष भारतीय पुलिस सेवा (IPS) प्रोबेशनर्स के 2023 बैच से संवाद करेंगे। इस भेंट में प्रशिक्षु अधिकारी ट्रैनिंग से जुड़े अपने अनुभव केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री से साझा करेंगे।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 2047 में भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को पूरा करने की दिशा में युवा पुलिस अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। भेंट के दौरान प्रोबेशनरी अधिकारियों को देश की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी चुनौतियों से निपटने के लिए गृह मंत्री का मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा।

भारतीय पुलिस सेवा वर्ष 2023 बैच में, 54 महिला अधिकारियों सहित कुल 188 अधिकारी प्रशिक्षु बुनियादी पाठ्यक्रम प्रशिक्षण चरण -1 पूरा कर चुके हैं। दिल्ली में विभिन्न केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) और केन्द्रीय पुलिस संगठनों (CPOs) के साथ दो सप्ताह के प्रशिक्षण के बाद IPS प्रशिक्षु अधिकारी अपने-अपने कैडर में 29 सप्ताह का जिला व्यावहारिक प्रशिक्षण लेंगे।

***

RK/VV/RR/PR


(Release ID: 2064672) Visitor Counter : 343