आयुष
राष्ट्रपति आज नई दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के 8वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुईं
आयुर्वेद दुनिया की सबसे पुरानी समग्र चिकित्सा प्रणालियों में से एक है। यह मन, शरीर और आत्मा के बीच सामंजस्य स्थापित करने पर केंद्रित है: श्रीमती द्रौपदी मुर्मु
आयुर्वेद बहुत ही प्राचीन चिकित्सा प्रणाली है जो दुनिया में बहुत तेजी से लोकप्रिय हो रही है: श्री प्रतापराव जाधव
Posted On:
09 OCT 2024 5:20PM by PIB Delhi
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु आज नई दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) के 8वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुईं और एआईआईए परिसर का दौरा भी किया। इस अवसर पर दिल्ली के उपराज्यपाल श्री विनय कुमार सक्सेना, आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रतापराव जाधव सहित आयुष मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और एआईआईए के वरिष्ठ संकाय सदस्य भी उपस्थित थे।
स्थापना दिवस समारोह की शुरूआत राष्ट्रपति द्वारा शाश्वत आयुष एक्सपो के उद्घाटन और आयुष औषधि फार्मेसी कार्यक्रम के शुभारंभ के साथ हुई। फार्मेसी का उद्देश्य सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण आयुर्वेदिक दवाइयों को सुलभ बनाना और आयुर्वेद के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है।
इस अवसर पर भारत के राष्ट्रपति ने कहा कि आयुर्वेद दुनिया की सबसे पुरानी समग्र चिकित्सा प्रणालियों में से एक है। यह मन, शरीर और आत्मा के बीच सामंजस्य स्थापित करने पर केंद्रित है। आयुर्वेद चिकित्सा प्रणाली हमारी विरासत है और आयुष मंत्रालय इस विरासत को एक प्रामाणिक चिकित्सा प्रणाली के रूप में स्थापित करने का काम कर रहा है। जैसा कि मुझे पता चला है कि 2014 में अपनी स्थापना के बाद से ही, पिछले 10 वर्षों के दौरान आयुष मंत्रालय पारंपरिक चिकित्सा प्रणालियों को मुख्यधारा में लाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। आयुष मंत्रालय ने शिक्षा, अनुसंधान, दवाओं के गुणवत्ता नियंत्रण, चिकित्सा और सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं।
एआईआईए गोवा अपने उद्घाटन के मात्र 5 वर्ष की अल्प अवधि में ही उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले संस्थान के रूप में स्थापित हुआ और आज पारंपरिक चिकित्सीय यात्रा और चिकित्सा स्वास्थ्य पर्यटन का प्रमुख केंद्र बन रहा है।
आज इस संस्थान में किए जा रहे कार्यों को देखकर मुझे विश्वास है कि हम सभी संयुक्त रूप से हमारी आयुर्वेद जैसी विरासत को दादी-नानी के नुस्खों के साथ आगे बढ़ा सकते हैं और इसे साक्ष्य आधारित और वैज्ञानिक दृष्टिकोण के रूप में विश्व स्तर पर मान्यता दिला सकते हैं। मुझे बताया गया है कि इस वर्ष आयुर्वेद दिवस का विषय है - वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार, जो आज के समय की आवश्यकता है और मुझे आशा है कि इससे आयुर्वेद सरल तरीकों से जन-जन तक पहुंच सकेगा। मैं इसके लिए आयुष मंत्रालय को शुभकामनाएं देती हूं।
दिल्ली के उपराज्यपाल श्री विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि अगर हम पीछे देखें, तो 2014 में अपनी स्थापना के बाद से ही एआईआईए ने दुनिया भर की स्वास्थ्य प्रणालियों में नई उम्मीद जगाई है। अब तक की यात्रा को देख कर विशेष रूप से मैं एआईआईए द्वारा समुदाय के स्वास्थ्य के लिए किए कामों से प्रभावित हूं, विभिन्न विशेष पद्तियों का इस्तेमाल करते हुए 28 लाख से अधिक लाभार्थियों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गई हैं।
आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रतापराव जाधव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में घोषणा की है कि अगले पांच वर्षों में देश में 10 नए आयुर्वेद संस्थान खोले जाएंगे।
श्री प्रतापराव ने कहा कि राष्ट्रपति ने अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान का दौरा किया है इसलिय आयुष मंत्रालय के लिए आज एक ऐतिहासिक दिन है। आयुर्वेद बहुत ही प्राचीन चिकित्सा प्रणाली है और यह बहुत तेजी से दुनिया में लोकप्रिय हो रही है। मंत्री ने कहा कि आयुष मंत्रालय ने ग्रामीण क्षेत्रों में प्रामाणिक और सस्ती आयुर्वेदिक दवाएं उपलब्ध कराने के लिए "आयुष औषधि केंद्र" शुरू किया है।
पिछले सात वर्षों में, एआईआईए पारंपरिक चिकित्सा के एकीकरण और प्रचार को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण मील के पत्थर साबित हुआ हैं। एआईआईए ने अपने 44 विशेष क्लीनिकों के माध्यम से 27 लाख से अधिक रोगियों का उपचार किया है, जिससे पूरे देश में उच्च गुणवत्ता वाली आयुर्वेदिक स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने की इसकी प्रतिबद्धता को बल मिला है।
कुल 73 राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जो आयुर्वेद के क्षेत्र में एआईआईए के वैश्विक और घरेलू सहयोग को और मजबूत करते हैं।
आयुर्वेद, अपनी समृद्ध विरासत और स्वास्थ्य के प्रति समग्र दृष्टिकोण के साथ, शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक कल्याण के लिए अमूल्य अंतर्दृष्टि प्रदान करता है। पर्यावरण को होने वाले नुकसान की चुनौती का सामना करते हुए, आयुर्वेद समग्र समाधान प्रदान करता है जो न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं बल्कि हमारे पर्यावरण की बेहतरी को भी बढ़ावा देते हैं।
***
एमजी/आरपीएम/केसी/वीके/एसके
(Release ID: 2063803)
Visitor Counter : 139