प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री ने कुवैत के क्राउन प्रिंस से मुलाकात की
Posted On:
22 SEP 2024 11:36PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र के मौके पर कुवैत राज्य के क्राउन प्रिंस महामहिम शेख सबाह खालिद अल-हमद अल-मुबारक अल-सबाह से मुलाकात की। यह प्रधानमंत्री और कुवैत के क्राउन प्रिंस के बीच पहली मुलाकात थी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत कुवैत के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों को अत्यधिक महत्व देता है। दोनों राजनेताओं ने दोनों देशों के बीच मजबूत ऐतिहासिक संबंधों और लोगों के आपसी संबंधों को याद किया। उन्होंने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि दोनों देश ऊर्जा और खाद्य सुरक्षा आवश्यकताओं के संदर्भ में एक-दूसरे का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने दोनों देशों के पारस्परिक लाभ के लिए द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ और विविधतापूर्ण बनाने के लिए अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता व्यक्त की। प्रधानमंत्री ने कुवैत में भारतीय समुदाय की भलाई सुनिश्चित करने के लिए क्राउन प्रिंस को धन्यवाद दिया, जो देश का सबसे बड़ा प्रवासी समूह है।
दोनों देशों के नेतृत्व के बीच बैठक से भारत और कुवैत के बीच द्विपक्षीय संबंधों को नई गति मिलने की उम्मीद है।
***
एमजी/एआर/जेके
(Release ID: 2057708)
Visitor Counter : 262
Read this release in:
Bengali
,
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Assamese
,
Manipuri
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Odia
,
Tamil
,
Telugu
,
Kannada
,
Malayalam