आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav g20-india-2023

स्वच्छ भारत मिशन अगले दशक में प्रवेश करने को तैयार


देश एक नए रेकॉर्ड की पटकथा लिखने को तैयार - 15 दिन में 5 लाख चुनौतीपूर्ण कचरा स्थलों को स्वच्छ बनाने के लिए आगे आए राज्य, जो केंद्र के अनुमान से भी 2 लाख अधिक हैं

लाखों लोगों के स्वैच्छिक प्रयास से अनोखा अभियान शुरू

Posted On: 17 SEP 2024 2:57PM by PIB Delhi

वर्ष 2014 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की थी, तो शायद ही किसी को इसके परिवर्तनकारी प्रभाव का अंदाजा था। व्यवहार परिवर्तन के आह्वान के रूप में शुरू हुआ यह अभियान आज एक वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त पहल बन चुका है, जिससे शिशु मृत्यु दर और बीमारियों में कमी आई है, बच्चियों की स्कूल में उपस्थिति बढ़ी है, महिलाओं के खिलाफ अपराध कम हुए हैं और आजीविका में सुधार हुआ है। स्वच्छ भारत मिशन अपनी 10वीं वर्षगांठ भी मना रहा है, इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा (SHS) 2024 अभियान की थीम स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छताहै। इस अभियान को राजस्थान के झुंझुनू में एक बड़े कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़, केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री एम.एल. खट्टर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अविनाश गहलोत, राजस्थान और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में राष्ट्रीय स्तर पर शुरू किया गया।

 

SHS 2024 के तीन स्तंभों के तहत पूरे देश में 11 लाख से ज़्यादा कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है। बड़े पैमाने पर सफाई अभियान के लिए लगभग 5 लाख स्वच्छता क्षक्षित इकाइयोंCTUs की पहचान की गई है। इस पखवाड़े के दौरान स्वच्छता में जन भागीदारी कार्यक्रमों की भी योजना बनाई जा रही है। अब तक एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के तहत 36,000 पौधारोपण अभियान की योजना बनाई गई है। सफ़ाई मित्र पूरे देश में 70,000 से ज़्यादा सफ़ाई मित्र सुरक्षा शिविरों में हिस्सा लेंगे। देश के किसी भी हिस्से से नागरिक इसे SHS पोर्टल https://swachhatahiseva.gov.in/ पर लाइव देख सकते हैं।

पिछले एक दशक में स्वच्छ भारत मिशन ने नागरिकों, संगठनों, राज्य सरकारों, केंद्रीय मंत्रालयों, गैर सरकारी संगठनों और उद्योगों के अथक समर्पण के माध्यम से गांवों और शहरों का स्वरूप बदल चुका है, ये सभी स्वच्छता के साझा दृष्टिकोण के लिए निरंतर एकजुट हैं। देश भर में लगभग 12 करोड़ परिवार जिनके पास पहले सुरक्षित स्वच्छता की पहुंच नहीं थी, उन्हें अब शौचालय उपलब्ध कराए गए हैं।

राजस्थान के झुंझुनू में SHS 2024 अभियान के हिस्से के रूप में, माननीय उपराष्ट्रपति ने देश भर में सफाई और परिवर्तन के लिए 5 लाख से अधिक स्वच्छता लक्षित इकाइयों की पहचान करने पर सराहना की और व्यापक भागीदारी का आह्वान किया। राजस्थान के झुंझुनू में SHS 2024 अभियान के हिस्से के रूप में उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने स्वच्छ भारत मिशन - शहरी के तहत मोडा पहाड़ पर 13.18 करोड़ रुपये की लागत से 65 टीपीडी क्षमता के आरडीएफ और कंपोस्ट प्लांट की एकीकृत परियोजना की आधारशिला रखी और झुंझुनू के लोगों को समर्पित किया। साथ ही, बग्गर रोड पर 500 किलोवाट के सोलर प्लांट का भी उद्घाटन किया गया।

इस खास दिन की शुरुआत 200 से ज़्यादा NCC कैडेट्स और 100 मेरा युवा (MY) भारत स्वयंसेवकों के साथ झुंझुनू में स्वच्छता लक्षित इकाई (CTU) स्थल पर स्वच्छता अभियान में भागीदारी के साथ हुई, जिसमें केंद्रीय मंत्री एम.एल. खट्टर भी शामिल हुए। इसके बाद एक पेड़ माँ के नामअभियान के तहत पौधरोपण समारोह और SHS 2024 के लिए शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने कहा, "भारत स्वच्छता के प्रति जुनून का वैश्विक उदाहरण बन गया है, यह निवेश और अवसरों के लिए एक पसंदीदा गंतव्य भी बन गया है। उन्होंने सर्कुलर इकोनॉमी पर जोर देते हुए कहा कि पहले हम कचरे में घिरे हुए थे, अब कचरा अर्थव्यवस्था में सर्कुलरिटी को सशक्त बना रहा है। इतना ही नहीं, बुनियादी ढांचे के तेजी से विकास में भी स्वच्छता की प्रमुख भूमिका है।" उन्होंने मेरा युवा (MY) भारतपहल की प्रशंसा करते हुए, जहां लगभग 1.5 करोड़ युवा विकसित भारत के दृष्टिकोण से अभियान में जुड़ने के लिए आगे आए हैं, उन्होंने युवाओं को स्वच्छ भारत अभियान में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने सभी नागरिकों से योगदान देने और विकसित भारत की इस यात्रा का हिस्सा बनने, खासकर स्वच्छता के माध्यम से शामिल होने का आग्रह किया।

केंद्रीय मंत्री श्री एम.एल. खट्टर ने इस बात पर प्रकाश डाला कि इस वर्ष का अभियान स्वच्छता ही सेवा हैसे परिवर्तित होकर स्वच्छता ही स्वभाव और संस्कार हैकी ओर बढ़ रहा है, जिसमें व्यक्तिगत जिम्मेदारी पर जोर दिया गया है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि एक दशक की उपलब्धियों को चिह्नित करने वाले इस अभियान का उद्देश्य वैश्विक उदाहरण स्थापित करना और स्वच्छ भारत के प्रति प्रतिबद्धता की पुष्टि करना है। SHS अभियान के महत्व पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि विभिन्न भौगोलिक स्थानों से लाखों नागरिक श्रमदान में शामिल होंगे, क्योंकि स्वच्छ भारत मिशन अपने अगले लक्ष्य की ओर अग्रसर है।

राजस्थान में SHS 2024 शुभारंभ कार्यक्रम में विधायकों, महापौरों, विपक्ष के नेताओं और नगर आयुक्तों ने उपराष्ट्रपति के साथ ऑनलाइन बातचीत में भाग लिया। इस कार्यक्रम का एक मुख्य आकर्षण भारत के माननीय उपराष्ट्रपति और राजस्थान के प्रतापगढ़ निवासी सफाईमित्र तरुण दावरे के बीच बातचीत थी, जिस दौरान उन्होंने दावरे परिवार को नई दिल्ली में मिलने के लिए आमंत्रित किया। साथ ही, श्री तरुण दावरे की बेटी, एसटीसी की द्वितीय वर्ष की छात्रा पूर्वा दावरे को अपने कार्यालय में एक सप्ताह की इंटर्नशिप का अवसर भी दिया। इसी क्रम में माननीय उपराष्ट्रपति ने लांबी अहीर गांव की सरपंच श्रीमती नीरू यादव को भी अपने अतिथि के रूप में भारतीय संसद में आने के लिए आमंत्रित किया।

कार्यक्रम का समापन उपराष्ट्रपति द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के लाभार्थियों को सहायता, सफाई मित्रों के सम्मान, उन्हें नमस्ते किट और चेक वितरण के साथ हुआ। माननीय उपराष्ट्रपति ने इस बात पर भी जोर दिया कि मिशन के अंतर्गत हर वर्ष किए जाने वाले कार्यों में तेजी से वृद्धि होनी चाहिए, जो कि एक दशक में किए गए कार्य के बराबर हो।

झुंझुनू में राष्ट्रीय स्तर पर अभियान की शुरुआत के साथ ही इसकी रूपरेखा तैयार हो गई है। अब, स्वच्छ भारत के लिए 15 दिवसीय राष्ट्रीय सामाजिक एकजुटता अभियान के दौरान सभी राज्य, स्थानीय निकाय, केंद्रीय मंत्रालय, सार्वजनिक क्षेत्र के संगठन, विकास भागीदार सहित अन्य हितधारक विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे, जो देश को स्वच्छ और कचरा मुक्त बनाने में योगदान देंगे।

***

सुशील सिंह



(Release ID: 2055638) Visitor Counter : 226