प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री की सिंगापुर के दिग्गज कारोबारियों से बातचीत

Posted On: 05 SEP 2024 4:57PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज सिंगापुर के निवेश कोष, इंफ्रास्ट्रक्चर, विनिर्माण, ऊर्जा, स्थिरता और रसद सहित विविध क्षेत्रों के प्रमुख सीईओ के एक समूह के साथ बातचीत की। इस कार्यक्रम में सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री श्री गण किम योंग और गृह एवं कानून मंत्री श्री के. शानमुगम ने भाग लिया।

भारत में उनके बढ़ते हुए निवेश की सराहना करते हुए, प्रधानमंत्री ने भारत और सिंगापुर के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने में सिंगापुर के उद्योग जगत के दिग्गजों द्वारा निभाई गई भूमिका को महत्व दिया। प्रधानमंत्री ने भारत के साथ उनके सहयोग को और सुविधाजनक बनाने के लिए, सिंगापुर में एक इन्वेस्ट इंडिया कार्यालय की स्थापना की घोषणा की। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारत-सिंगापुर संबंधों को एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी में बदलने से द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को एक बड़ी ताकत मिलेगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने पिछले दस वर्षों में परिवर्तनकारी प्रगति की है और राजनीतिक स्थिरता, नीति संबंधी पूर्वानुमान, कारोबारी सुगमता और इसके सुधार उन्मुख आर्थिक एजेंडे की अपनी ताकत को देखते हुए यह उसी रास्ते पर आगे बढ़ता रहेगा। अगले कुछ वर्षों में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। भारत के विकास की प्रभावशाली गाथा, इसके कुशल प्रतिभा पूल और विस्तृत बाजार से जुड़े अनेक अवसरों के बारे में चर्चा करते हुए, उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि भारत वैश्विक आर्थिक विकास में 17 प्रतिशत का योगदान दे रहा है। प्रधानमंत्री ने उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना, भारत सेमीकंडक्टर मिशन और 12 नए औद्योगिक स्मार्ट शहरों की स्थापना जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं में भारत की भागीदारी बढ़ाने के लिए विभिन्न पहलों के बारे में बात की। उन्होंने व्यवसाय जगत के अग्रजों से कौशल विकास के क्षेत्र में भारत में अवसरों को परखने का आह्वान किया। लचीली आपूर्ति श्रृंखलाओं की तलाश करने वाले व्यवसायों के लिए, प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की अपनी ताकत को ध्यान में रखते हुए यह सबसे अच्छा विकल्प है। प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया कि भारत अपने तीसरे कार्यकाल में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास की गति और व्यापकता को बढ़ाएगा। इसके अलावा, सीईओ को रेलवे, सड़क, बंदरगाह, नागरिक उड्डयन, औद्योगिक पार्क और डिजिटल कनेक्टिविटी के क्षेत्र में नए अवसरों से अवगत कराया गया।

प्रधानमंत्री ने सिंगापुर के व्यवसाय जगत के दिग्गजों को भारत में निवेश के अवसरों को देखने और देश में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए आमंत्रित किया।

व्यवसाय गोलमेज में निम्नलिखित व्यवसाय जगत के दिग्गजों ने भाग लिया:

 

सं.

नाम

पदनाम

1

लिम मिंग यान

अध्यक्ष, सिंगापुर व्यापार महासंघ

2.

कोक पिंग सून

सीईओ, सिंगापुर व्यापार महासंघ

3

गौतम बनर्जी

अध्यक्ष, भारत और दक्षिण एशिया व्यापार समूह,

सिंगापुर व्यापार महासंघ

वरिष्ठ एमडी और अध्यक्ष,

ब्लैकस्टोन सिंगापुर

4

लिम बून हेंग

अध्यक्ष, टेमासेक होल्डिंग्स

5

लिम चाउ किआट

सीईओ, जीआईसी प्राइवेट लिमिटेड

6

पीयूष गुप्ता

सीईओ और निदेशक, डीबीएस समूह

7

गोह चून फोंग

सीईओ, सिंगापुर एयरलाइंस

8

वोंग किम यिन

समूह अध्यक्ष और सीईओ, सेम्बकॉर्प इंडस्ट्रीज लिमिटेड

9

ली ची कून

समूह सीईओ, कैपिटलैंड निवेश

10

ओंग किम पोंग

समूह सीईओ, पीएसए इंटरनेशनल

11

केरी मोक

सीईओ, एसएटीएस लिमिटेड

12

ब्रूनो लोपेज़

अध्यक्ष और समूह सीईओ, एसटी टेलीमीडिया ग्लोबल डेटा सेंटर

13

सीन चियाओ

समूह सीईओ, सुरबाना जुरोंग

14

यम कुम वेंग

सीईओ, चांगी एयरपोर्ट समूह

15

यूएन कुआन मून

सीईओ, सिंगटेल

16

लोह बून चाई

सीईओ, एसजीएक्स ग्रुप

17

मार्कस लिम

सह-संस्थापक और सीईओ, इकोसॉफ्ट

18

क्यूक क्वांग मेंग

क्षेत्रीय सीईओ, भारत, मैपलट्री इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड

19

लोह चिन हुआ

सीईओ और ईडी, केपेल लिमिटेड

20

फुआ योंग टाट

ग्रुप प्रबंध निदेशक, एचटीएल इंटरनेशनल

***

एमजी/एआर/एसकेएस/डीवी


(Release ID: 2052307) Visitor Counter : 350