प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

भारतीय विदेश सेवा के 2023 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की

प्रविष्टि तिथि: 29 AUG 2024 5:57PM by PIB Delhi

भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के 2023 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से उनके आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात की। वर्ष 2023 बैच में 15 विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 36 आईएफएस प्रशिक्षु अधिकारी हैं।

प्रशिक्षु अधिकारियों ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विदेश नीति की सफलता की प्रशंसा की तथा उनसे अपने आगामी नए कार्यभार के बारे में सुझाव और मार्गदर्शन मांगा। प्रधानमंत्री ने सुझाव दिया कि उन्हें हमेशा देश की संस्कृति को गर्व और गरिमा के साथ आत्‍मसात करना चाहिए और जहां भी वे पदस्‍थापित हों, उसे प्रदर्शित करने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने व्यक्तिगत आचरण सहित जीवन के सभी क्षेत्रों में औपनिवेशिक मानसिकता पर काबू पाने और इसके बजाय खुद को देश के गौरवशाली प्रतिनिधि के रूप में पेश करने की बात कही।

प्रधानमंत्री ने इस बात पर भी चर्चा की कि विश्व मंच पर देश के बारे में धारणा कैसे बदल रही है। उन्होंने कहा कि अब हम विश्‍व के साथ समान स्तर पर, परस्पर सम्मान और गरिमा के साथ जुड़ते हैं। उन्होंने इस बात की चर्चा की कि भारत ने अन्य देशों की तुलना में कोविड महामारी को कैसे संभाला। उन्होंने तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में देश के आगे बढ़ने का भी उल्लेख किया।

प्रधानमंत्री ने प्रशिक्षु अधिकारियों को यह भी सुझाव दिया कि वे विदेश में तैनाती के दौरान भारतीय समुदाय के साथ अपना संपर्क बढ़ाएं।

*****

एमजी/एआर/एकेपी/एसएस


(रिलीज़ आईडी: 2049890) आगंतुक पटल : 222
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Odia , Tamil , Kannada , Malayalam , Bengali , Assamese , Manipuri , English , Urdu , Marathi , Punjabi , Gujarati , Telugu