गृह मंत्रालय

रेपको बैंक ने नई दिल्ली में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह को 19.08 करोड़ रुपये का लाभांश चेक भेंट किया


वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत सरकार की 76.32 करोड़ रुपये की शेयर पूंजी पर 25% की दर से लाभांश के रूप में 19.08 करोड़ रुपये का चेक भेंट किया गया

रेपको बैंक, गृह मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत भारत सरकार का एक उद्यम है, बैंक ने 20,000 करोड़ रुपये के बिजनेस मिक्स को पार कर लिया है

Posted On: 23 AUG 2024 10:19AM by PIB Delhi

रेपको बैंक ने नई दिल्ली में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह को 19.08 करोड़ रुपये का लाभांश चेक भेंट किया।

रेपको बैंक के अध्यक्ष श्री ई. संथानम और प्रबंध निदेशक (प्रभारी) श्री ओ.एम. गोकुल ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत सरकार की 76.32 करोड़ रुपये की शेयर पूंजी पर 25% की दर से लाभांश के रूप में 19.08 करोड़ रुपये का चेक श्री अजय कुमार भल्ला, गृह सचिव, श्री गोविंद मोहन, OSD, गृह मंत्रालय की उपस्थिति में भेंट किया।

रेपको बैंक, गृह मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत भारत सरकार का एक उद्यम है। बैंक ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान बिजनेस मिक्स में 11% की वृद्धि दर्ज की है। एक उल्लेखनीय उपलब्धि के रूप में, आज बैंक ने 20,000 करोड़ रुपये के बिजनेस मिक्स को पार कर लिया है।

*****

आरके / वीवी / आरआर / पीआर



(Release ID: 2047928) Visitor Counter : 180