प्रधानमंत्री कार्यालय

भारत-पोलैंड रणनीतिक साझेदारी के कार्यान्वयन के लिए कार्य योजना (2024-2028)

Posted On: 22 AUG 2024 8:22PM by PIB Delhi

22 अगस्त, 2024 को वारसॉ में आयोजित वार्ता के दौरान भारत और पोलैंड के प्रधानमंत्रियों के बीच बनी आम सहमति के आधार पर और रणनीतिक साझेदारी की स्थापना से द्विपक्षीय सहयोग में आई तेजी को मान्यता देते हुए, दोनों पक्षों ने एक पंचवर्षीय कार्य योजना तैयार करने और उसे क्रियान्वित करने पर सहमति व्यक्त की। यह कार्ययोजना वर्ष 2024-2028 के दौरान निम्नलिखित क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर द्विपक्षीय सहयोग का मार्गदर्शन करेगी:

राजनीतिक संवाद और सुरक्षा सहयोग

दोनों पक्ष विदेश मंत्रियों के बीच नियमित संपर्क बनाए रखेंगे और वे इन बातचीत के लिए द्विपक्षीय और बहुपक्षीय दोनों मंचों का उपयोग करेंगे।

दोनों पक्ष संयुक्त राष्ट्र चार्टर की भावना के साथ बहुपक्षीय सहयोग में योगदान देने के लिए मामले-दर-मामले के आधार पर एक-दूसरे की आकांक्षाओं का समर्थन करने पर विचार करेंगे।

दोनों पक्ष विदेश संबंधों के प्रभारी उप मंत्री के स्तर पर वार्षिक राजनीतिक बातचीत आयोजित करना सुनिश्चित करेंगे।

दोनों पक्ष प्रासंगिक संस्थानों को रक्षा उद्योगों के बीच संपर्क को बढ़ावा देने, सैन्य उपकरणों के आधुनिकीकरण और लंबित मुद्दों को हल करने के लिए सुरक्षा और रक्षा सहयोग पर नियमित परामर्श आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।

दोनों पक्षों ने निर्णय लिया कि रक्षा सहयोग के लिए संयुक्त कार्य समूह का अगला दौर 2024 में होगा।

व्यापार और निवेश

दोनों पक्ष उच्च तकनीक, कृषि, कृषि प्रौद्योगिकी, खाद्य प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, जलवायु, हरित प्रौद्योगिकी, बुनियादी ढांचे, स्मार्ट शहरों, रक्षा, स्वास्थ्य सेवा, फार्मास्यूटिकल्स और खनन आदि क्षेत्रों में अवसरों को पहचानते हुए, 2024 के अंत में निर्धारित संयुक्त आर्थिक सहयोग आयोग (जेसीईसी) की अगली बैठक के दौरान इन क्षेत्रों में आगे सहयोग की संभावनाओं की तलाश करेंगे।

दोनों पक्ष हर पांच साल में कम से कम दो बार जेसीईसी की बैठकें आयोजित करने का प्रयास करेंगे और यदि आवश्यक हुआ तो अधिक बार बैठकें आयोजित करने की संभावनाओं पर विचार करेंगे।

दोनों पक्ष संतुलित द्विपक्षीय व्यापार करने और व्यापार को सुचारू एवं निवेश को सुविधाजनक बनाने के लिए सभी मुद्दों को संबोधित करने की दिशा में काम करेंगे।
दोनों पक्ष आपूर्ति श्रृंखला में लचीलापन बढ़ाने और व्यापार निर्भरता से जुड़े जोखिमों को कम करने पर ध्यान केंद्रित करके आर्थिक सुरक्षा में सहयोग बढ़ाएंगे।

जलवायु, ऊर्जा, खनन, विज्ञान और प्रौद्योगिकी

दोनों पक्ष सर्कुलर अर्थव्यवस्था और अपशिष्ट जल प्रबंधन के लिए टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल तकनीकी समाधानों के क्षेत्र में सहयोग का विस्तार करेंगे।

ऊर्जा सुरक्षा के लिए घरेलू आपूर्ति पर अपनी ऐतिहासिक निर्भरता को स्वीकार करते हुए, दोनों पक्ष स्वच्छ ऊर्जा दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने और पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने के लिए स्वच्छ कोयला प्रौद्योगिकियों में सहयोग की खोज पर मिलकर काम करेंगे।

नवाचार की अहम भूमिका और महत्वपूर्ण खनिजों के बढ़ते महत्व को पहचानते हुए, दोनों पक्ष उन्नत खनन प्रणालियों, उच्च तकनीक मशीनरी, अग्रणी सुरक्षा मानकों पर भागीदारी कायम करेंगे और खनन से संबंधित उद्योगों में आदान-प्रदान और सहयोग बढ़ाएंगे।

दोनों पक्ष अंतरिक्ष और वाणिज्यिक अंतरिक्ष पारिस्थितिकी प्रणालियों के सुरक्षित, टिकाऊ और सुरक्षित उपयोग को बढ़ावा देने के लिए एक सहयोग समझौते को पूरा करने पर काम करने के लिए सहमत हुए हैं। वे मानव और रोबोट अन्वेषण को बढ़ावा देने के लिए भी सहमत हो गए हैं।

पोलैंड ने अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी) में शामिल होने की भारत की महत्वाकांक्षा को स्वीकार किया है।

परिवहन और संपर्क

दोनों पक्ष परिवहन अवसंरचना के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ाने की संभावना तलाशेंगे।

दोनों पक्ष उड़ान संपर्कों के और विस्तार पर चर्चा करके और उसे आगे बढ़ाकर अपने देशों और संबंधित क्षेत्रों के बीच संपर्क बढ़ाने के लिए काम करेंगे।
आतंकवाद

दोनों पक्षों ने एक बार फिर से आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की स्पष्ट निंदा की और इस बात पर जोर दिया कि किसी भी देश को उन लोगों को सुरक्षित पनाहगाह नहीं देनी चाहिए जो आतंकवादी कृत्यों को वित्तपोषित, योजना, समर्थन या अंजाम देते हैं। दोनों पक्ष सभी आतंकवादियों के खिलाफ ठोस प्रयास करेंगे, जिसमें संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद 1267 प्रतिबंध समिति द्वारा सूचीबद्ध समूहों से जुड़े व्यक्तियों को नामित करना भी शामिल है।

साइबर सुरक्षा

आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए साइबर सुरक्षा के व्यापक महत्व को स्वीकार करते हुए, दोनों पक्ष आईसीटी से संबंधित क्षेत्रों में नजदीकी संपर्क और आदान-प्रदान को बढ़ाएंगे। इसमें अंतर्राष्ट्रीय सहयोग, विधायी और नियामक समाधान, न्यायिक और पुलिस गतिविधियां, साइबर हमलों की रोकथाम, निवारण और प्रतिक्रिया, जागरूकता निर्माण और शैक्षिक कार्यक्रम, वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान और विकास, व्यापार और आर्थिक आदान-प्रदान पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

स्वास्थ्य
दोनों पक्षों ने आपसी हित के क्षेत्रों से जुड़ी सूचनाओं का आदान-प्रदान और साझा करके, स्वास्थ्य विशेषज्ञों के बीच संपर्क बढ़ाकर और दोनों देशों में स्वास्थ्य संस्थानों के बीच सहयोग का समर्थन करके स्वास्थ्य के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया है।

जनता के बीच संबंध और सांस्कृतिक सहयोग

दोनों पक्ष सामाजिक सुरक्षा पर समझौते को लागू करने के लिए मिलकर काम करेंगे और वे इस संबंध में अपनी-अपनी आंतरिक कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करने का प्रयास करेंगे।

दोनों पक्ष दोनों देशों के सांस्कृतिक संस्थानों और संगठनों के बीच सहयोग को मजबूत करेंगे। दोनों पक्ष दोनों देशों के कलाकारों, भाषा विशेषज्ञों, विद्वानों और सांस्कृतिक संस्थानों के बीच आदान-प्रदान को मजबूत करेंगे। वे अपने थिंक टैंक और विशेषज्ञों के बीच सहयोग और संवाद स्थापित करने की संभावना भी तलाशेंगे।

दोनों पक्ष उच्च शिक्षा में सहयोग को मजबूत करने और दोनों पक्षों के विश्वविद्यालयों को प्रासंगिक गतिविधियों के आयोजन के उद्देश्य से प्रोत्साहित करने के लिए मिलकर काम करेंगे। वे दोनों देशों में शैक्षणिक संस्थानों के बीच साझेदारी स्थापित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को भी प्रोत्साहित करेंगे।
दोनों पक्षों ने आपसी समझ कायम करने और द्विपक्षीय सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देने में शिक्षा और भाषाई तथा सांस्कृतिक आदान-प्रदान के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने पोलैंड में हिंदी और भारतीय अध्ययन तथा भारत में पोलिश भाषा और संस्कृति अध्ययन की भूमिका को भी मान्यता दी और भारत में विभिन्न विश्वविद्यालयों में पोलिश भाषा पढ़ाने के लिए पोलिश राष्ट्रीय शैक्षणिक आदान-प्रदान एजेंसी और संबंधित भारतीय एजेंसियों के बीच एक समझौते पर काम करने पर सहमति व्यक्त की।

दोनों पक्ष पर्यटन में सहयोग को मजबूत करके दोनों दिशाओं में पर्यटकों के प्रवाह का विस्तार करना जारी रखेंगे। इसमें पर्यटन मिशनों का आयोजन, प्रभावशाली व्यक्तियों और ट्रैवल एजेंसियों के लिए पारिवारिक यात्राओं की व्यवस्था करना और दोनों देशों में पर्यटन मेलों और रोड शो में भाग लेना शामिल है।

राजनयिक संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए दोनों पक्ष राजनयिक मिशनों द्वारा आयोजित एक-दूसरे के देशों में सांस्कृतिक उत्सव आयोजित करेंगे। ऐसे विशेष आयोजनों की तिथियां आपसी परामर्श से तय की जाएंगी।

दोनों पक्ष छात्रों को एक दूसरे के यहां भ्रमण के कार्यक्रम को भी बढ़ावा देंगे और युवा पीढ़ी के साथ आपसी समझ विकसित करेंगे।

भारत-ईयू
यूरोपीय संघ और भारत की शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने में प्रमुख अंतरराष्ट्रीय साझेदार के तौर पर भूमिका को स्वीकार करते हुए, दोनों पक्ष पहले से जारी भारत-यूरोपीय संघ व्यापार और निवेश वार्ता के शीघ्र समापन, भारत-यूरोपीय संघ व्यापार और प्रौद्योगिकी परिषद (टीटीसी) के संचालन और भारत-यूरोपीय संघ संपर्क भागीदारी के कार्यान्वयन का समर्थन करेंगे। इसका उद्देश्य व्यापार, नई प्रौद्योगिकियों और सुरक्षा में भारत-यूरोपीय संघ रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाना है।

आगे की राह

दोनों पक्ष कार्य योजना के कार्यान्वयन की नियमित निगरानी सुनिश्चित करेंगे, जिसमें गतिविधियों की समीक्षा और उनमें सुधार करने के लिए प्राथमिक तंत्र के रूप में वार्षिक आधार पर राजनीतिक परामर्श होगा। कार्य योजना का एक और पांच साल की अवधि के लिए विस्तार विदेश मामलों के प्रभारी संबंधित मंत्रियों द्वारा अपनाया जाएगा।

***

एमजी/एआर/एमपी



(Release ID: 2047901) Visitor Counter : 136