सूचना और प्रसारण मंत्रालय
भारत को मेड इन इंडिया गेमिंग उत्पादों को तैयार करने में अपनी समृद्ध प्राचीन विरासत एवं साहित्य का लाभ उठाना चाहिए: प्रधानमंत्री
गेमिंग उद्योग से संबंधित हमारे उत्पाद पूरी दुनिया तक पहुंचने चाहिए; हमें एनिमेशन की दुनिया में भी अपना प्रभुत्व स्थापित करना चाहिए: श्री नरेन्द्र मोदी
Posted On:
15 AUG 2024 12:29PM by PIB Delhi
आज 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में भारत के लोगों से देश को विभिन्न क्षेत्रों में वैश्विक स्तर पर अग्रणी बनाने की दिशा में काम करने का आह्वान किया।
वैश्विक गेमिंग बाज़ार में अग्रणी
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि भारत को मेड इन इंडिया गेमिंग उत्पादों को तैयार करने में अपनी समृद्ध प्राचीन विरासत एवं साहित्य का लाभ उठाना चाहिए। गेमिंग का एक बड़ा उभरता हुआ बाजार है और हम इस क्षेत्र में नई प्रतिभाओं को बढ़ावा दे सकते हैं।
श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, “हम हर बच्चे को स्वदेशी रूप से विकसित खेलों की ओर आकर्षित कर सकते हैं और मैं चाहता हूं कि प्रत्येक भारतीय बच्चा, युवा, एआई पेशेवरों सहित आईटी पेशेवर गेमिंग की दुनिया का नेतृत्व करें- न केवल खेलने में, बल्कि हमारे गेमिंग उत्पादों को पूरी दुनिया तक पहुंचाने में भी। उन्होंने कहा, “हम एनिमेशन की दुनिया में भी अपना प्रभुत्व स्थापित कर सकते हैं।”
***
एमजी/एआर/आर/एसके
(Release ID: 2045579)
Visitor Counter : 228