प्रधानमंत्री कार्यालय
सरकार देश के किसानों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी
प्रविष्टि तिथि:
11 AUG 2024 4:50PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज दिल्ली में 109 नई फसल किस्मों को जारी करते हुए कहा कि सरकार देश के किसानों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि जलवायु के अनुकूल और अधिक उपज देने वाली फसलों की किस्मों से किसानों की आय में वृद्धि होगी।
प्रधानमंत्री ने किसानों के प्राकृतिक खेती की ओर बढ़ने पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने उनके अनुभव भी सुने और प्राकृतिक खेती के लाभ पर विस्तार से चर्चा की।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:
“हम अपने किसान भाई-बहनों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसी दिशा में आज दिल्ली में फसलों की 109 नई किस्मों को जारी करने का सुअवसर मिला। जलवायु अनुकूल और ज्यादा उपज देने वाली इन किस्मों से उत्पादन बढ़ने के साथ हमारे अन्नदाताओं की आय भी बढ़ेगी।”
“मुझे इस बात का संतोष है कि हमारे किसान भाई-बहन प्राकृतिक खेती की ओर भी तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं। आज उनके अनुभवों को करीब से जानने का मौका मिला। इस दौरान हमने प्राकृतिक खेती के लाभों पर भी विस्तार से चर्चा की।”
***
एमजी/एआर/एसकेजे/वीके
(रिलीज़ आईडी: 2044305)
आगंतुक पटल : 371
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें:
Odia
,
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Hindi_MP
,
Bengali
,
Manipuri
,
Assamese
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Tamil
,
Telugu
,
Kannada
,
Malayalam