जनजातीय कार्य मंत्रालय
श्री जुएल ओराम ने अगले 100 दिनों के लिए जनजातीय कार्य मंत्रालय की योजनाओं और प्रमुख पहलों की प्रगति की समीक्षा की
Posted On:
17 JUL 2024 6:05PM by PIB Bhopal
आज नई दिल्ली में एक दिवसीय बैठक में केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्री श्री जुएल ओराम और राज्य मंत्री श्री दुर्गादास उइके ने मंत्रालय की योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की तथा अगले 100 दिनों के लिए मंत्रालय की प्रमुख पहलों पर रणनीति बनाई।
इस बैठक की शुरुआत मंत्रालय की योजनाओं और पहलों पर एक व्यापक प्रस्तुति के साथ हुई, जिसके बाद बजट का अवलोकन किया गया।
बैठक में चर्चा की गई प्रमुख योजनाएं और पहल इस प्रकार थीं:
• जनजातीय छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना
• प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम-जनमन)
• प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना (पीएमएएजीवाई)
• एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (ईएमआरएस)
• आजीविका योजनाएं
• संविधान के अनुच्छेद 275 (1) के प्रावधान के तहत अनुदान
• जनजातीय अनुसंधान संस्थानों (टीआरआई) को सहायता
• स्वैच्छिक संगठनों (एनजीओ) को सहायता
• स्वास्थ्य क्षेत्र में की गई प्रमुख पहल, और
• मंत्रालय के विभिन्न प्रभागों द्वारा संभाले जाने वाले अन्य सहायक मामले
श्री ओराम ने समावेशी और समतामूलक समाज को बनाने में इन पहलों के महत्व पर जोर दिया। श्री उइके ने इन भावनाओं को पुनःव्यक्त करते हुए, इन पहलों को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक सहयोगात्मक प्रयासों पर प्रकाश डाला। सचिव (जनजातीय कार्य), श्री विभु नायर ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर समय पर और इन पहलों का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए बहुमूल्य जानकारी और विस्तृत योजनाएं प्रदान कीं।
इस बैठक का समापन जनजातीय समुदाय को सशक्त बनाने के लिए निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु अथक प्रयास करने की मंत्रालय की सर्वसम्मत प्रतिबद्धता के साथ हुआ।
***
एमजी/एआर/पीएस/एसके
(Release ID: 2033956)
Visitor Counter : 79