गृह मंत्रालय

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने लाहौल और स्पीति में एक बचाव अभियान चलाने के लिए भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की माउंटेन रेस्क्यू टीम की सराहना की

अपने बहादुर हिमवीरों पर गर्व है-गृह मंत्री

ITBP टीम के सदस्य 14,800 फीट की चढ़ाई कर अपनी जान जोखिम में डालते हुए एक अमरीकी नागरिक का पार्थिव शरीर वापस लेकर आए जिनकी पैराग्लाइडिंग करते हुए एक दुर्घटना में मौत हो गई थी

मानवता के प्रति ITBP का समर्पण प्रशंसनीय है – श्री अमित शाह

Posted On: 18 JUN 2024 1:32PM by PIB Bhopal

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने लाहौल और स्पीति में एक बचाव अभियान चलाने के लिए भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की माउंटेन रेस्क्यू टीम की सराहना की है।

X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में श्री अमित शाह ने कहा कि हमें अपने बहादुर हिमवीरों पर गर्व है। उन्होंने कहा कि ITBP की माउंटेन रेस्क्यू टीम ने हाल ही में लाहौल और स्पीति की दुर्गम चोटियों पर एक चुनौतीपूर्ण खोजी अभियान चलाया और एक अमरीकी नागरिक का पार्थिव शरीर वापस लेकर आए जिनकी पैराग्लाइडिंग करते हुए एक दुर्घटना में मौत हो गई थी। श्री शाह ने कहा कि स्थानीय प्रशासन के अनुरोध पर ITBP टीम के सदस्य 14,800 फीट की चढ़ाई कर अपनी जान जोखिम में डालते हुए मानवता की भावना दिखाते हुए पार्थिव शरीर को वापिस लाए। श्री शाह ने कहा कि मानवता के प्रति ITBP का समर्पण प्रशंसनीय है।

*****

आरके / वीवी / आरआर / पीएस

 


(Release ID: 2026097) Visitor Counter : 27