प्रधानमंत्री कार्यालय
नेपाल के प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन कर ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी
प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल नेपाल के प्रधानमंत्री की सफल यात्रा को याद किया
नेपाल भारत की पड़ोसी प्रथम नीति में एक विशेष भागीदार बना हुआ है
Posted On:
05 JUN 2024 10:16PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री माननीय पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ से टेलीफोन पर बातचीत की। प्रधानमंत्री प्रचंड ने भारत में हाल ही में संपन्न आम चुनावों में तीसरी बार ऐतिहासिक जीत हासिल करने पर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत-नेपाल संबंध और भी मजबूत होंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री ‘प्रचंड’ को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने पिछले वर्ष नेपाल के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा को याद करते हुए कहा कि उस समय उन्होंने दोनों देशों के बीच पारंपरिक, मैत्रीपूर्ण व बहुआयामी साझेदारी को और मजबूत करने के लिए कई पहल की थीं।
नेपाल भारत के साथ गहरे सांस्कृतिक और सभ्यतागत संबंध साझा करता है और भारत की ‘पड़ोसी पहले’ नीति में एक विशेष भागीदार बना हुआ है। टेलीफोन कॉल दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा को जारी रखती है।
***
एमजी/एआर/वीएस/एसके
(Release ID: 2023060)
Visitor Counter : 244
Read this release in:
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Assamese
,
Bengali
,
Manipuri
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Odia
,
Tamil
,
Telugu
,
Kannada
,
Malayalam