पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रधानमंत्री ने दिल्ली के बुद्ध जयंती पार्क में पीपल का पौधा लगाया और #एक_पेड़_माँ_के_नाम #Plant4Mother अभियान शुरू किया
धरती माता द्वारा प्रकृति के पोषण और हमारी माताओं द्वारा मानव जीवन के पोषण के बीच समानता दर्शाते हुए प्रधानमंत्री ने लोगों से अपनी माँ के प्रति प्रेम, आदर और सम्मान के प्रतीक के रूप में एक पेड़ लगाने का अनुरोध किया
केन्द्र और राज्य सरकार के विभाग तथा स्थानीय निकाय भी इस अभियान में सहायता के लिए सार्वजनिक स्थानों की पहचान करेंगे
इस अभियान के अलावा, “संपूर्ण सरकार” एवं “संपूर्ण समाज वाले दृष्टिकोण” का अनुपालन करते हुए सितंबर 2024 तक 80 करोड़ पौधे और मार्च 2025 तक 140 करोड़ पौधे लगाने की भी योजना बनाई गई है
Posted On:
05 JUN 2024 3:34PM by PIB Delhi
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज बुद्ध जयंती पार्क, नई दिल्ली में पीपल का पौधा लगाकर #एक_पेड़_माँ_के_नाम #Plant4Mother अभियान की शुरुआत की।
धरती माता द्वारा प्रकृति के पोषण और हमारी माताओं द्वारा मानव जीवन के पोषण के बीच समानता दर्शाते हुए, प्रधानमंत्री ने दुनिया भर के लोगों से अपनी माँ के प्रति प्रेम, आदर और सम्मान के प्रतीक के रूप में एक पौधा लगाने और पेड़ों तथा धरती माता की रक्षा करने का संकल्प लेने का अनुरोध किया।
केंद्र और राज्य सरकार के विभाग तथा स्थानीय निकाय भी #एक_पेड़_माँ_के_नाम #Plant4Mother अभियान में सहायता करने के लिए सार्वजनिक स्थानों की पहचान करेंगे।
विश्व पर्यावरण दिवस 2024 की थीम का मुख्य हिस्सा वृक्षारोपण है और अन्य हिस्से हैं भूक्षरण की रोकथाम, सूखे से निपटने की क्षमता विकसित करना और रेगिस्तानीकरण को रोकना। #एक_पेड़_माँ_के_नाम #Plant4Mother अभियान के अलावा, सितंबर तक 80 करोड़ और मार्च, 2025 तक 140 करोड़ पौधे लगाने की योजना बनाई गई है, जिसका अनुपालन “सम्पूर्ण सरकार” और “सम्पूर्ण समाज वाले दृष्टिकोण” के अनुरूप किया जाएगा। ये पौधे पूरे देश में व्यक्तियों, संस्थाओं, समुदाय आधारित संगठनों, केंद्र और राज्य सरकार के विभागों तथा स्थानीय निकायों द्वारा लगाए जाएंगे।
भारत सरकार के स्कूली शिक्षा विभाग ने #एक_पेड़_माँ_के_नाम के संदेश को आगे बढ़ाने और प्रोत्साहित करने के लिए 7.5 लाख स्कूलों में इको-क्लबों को प्रेरित किया है। स्कूलों में समर कैंप इस थीम पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और इसे अनुभवात्मक शिक्षण के साथ जोड़ रहे हैं, जो नई शिक्षा नीति का एक मूल सिद्धांत है। पेड़ लगाने का बड़ा महत्व जो मनुष्य और वास्तव में इस धरती के सभी जीवधारियों का पोषण करता है। पेड़, माँ और धरती माँ के बीच अंतर-संबंध है जिस पर विशेष रूप से Plant4Mother के विचार के माध्यम से जोर दिया जाएगा। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के सभी पर्यावरण जागरूकता, क्षमता निर्माण और आजीविका कार्यक्रम (ईआईएसीपी) केंद्र के साथ-साथ इसके संस्थान जैसे बीएसआई, ज़ेडएसआई, आईसीएफआरई, एनएमएनएम भी वृक्षारोपण के बारे में जागरूकता बढ़ाएंगे और #एक_पेड़_माँ_के_नाम की अम्बरेला थीम के तहत वृक्षारोपण प्रयासों को शुरू करने में सक्रिय रूप से शामिल होंगे। अन्य मंत्रालय और विभाग भी #एक_पेड़_माँ_के_नाम की थीम को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। युवा कार्यक्रम मंत्रालय के ‘माई भारत’ कार्यक्रम के माध्यम से भी युवाओं में जागरूकता को बढ़ावा दिया जा रहा है। विदेश मंत्रालय ने भी इस संदेश को वैश्विक स्तर पर पहुंचाया है और अन्य देशों के नागरिकों से #Plant4Mother के मूल सिद्धांत के साथ इस विशाल वृक्षारोपण अभियान में शामिल होने का आह्वान किया है।
इस अवसर पर केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री और दिल्ली के उपराज्यपाल भी उपस्थित थे।
***
एमजी/एआर/आईपीएस/वाईबी/एसके
(Release ID: 2022893)
Visitor Counter : 766