निर्वाचन आयोग
azadi ka amrit mahotsav

चौथे चरण में 10 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के 96 संसदीय क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न


रात 8 बजे तक 62.84 प्रतिशत मतदान, रात 11:45 बजे मतदान प्रतिशत को अद्यतन किया जाएगा

आम चुनाव 2024 के लिए अब तक 23 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों और 379 संसदीय क्षेत्रों में मतदान पूरा हो गया

आंध्र प्रदेश, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न

श्रीनगर में दशकों बाद सबसे अधिक मतदान दर्ज किया गया

एंड्रॉइड संस्करण पर वीटीआर ऐप के स्क्रीनशॉट से भी उच्चतर पारदर्शिता रही

Posted On: 13 MAY 2024 8:38PM by PIB Delhi

आम चुनाव 2024 के चौथे चरण का मतदान आज सुबह 7 बजे शुरू हुआ जिसमें एक साथ 96 संसदीय क्षेत्रों में रात 8 बजे तक लगभग 62.84 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। मतदान शाम छह बजे बंद हो गया, लेकिन बड़ी संख्या में मतदाता अभी भी मतदान केंद्रों पर कतार में लगे थे।

अद्यतन मतदाता मतदान आंकड़े, जो अभी भी अनंतिम हैं, निर्वाचन आयोग के वोटर टर्नआउट ऐप पर उपलब्ध होंगे। इससे राज्य/पीसी/एसी वार आंकड़े के साथ ही कुल चरणवार आंकड़े भी मिलेंगे। निर्वाचन आयोग हितधारकों को अतिरिक्त सुविधा के लिए रात 23 बजकर 45 मिनट पर अद्यतन मतदान प्रतिशत आंकड़ों के साथ एक और प्रेस नोट जारी करेगा।

चौथे चरण में राज्यवार अनुमानित मतदान प्रतिशत (रात 8 बजे)

क्र. सं.

राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश

संसदीय क्षेत्रों की  संख्या

अनुमानित मतदान प्रतिशत

1

आंध्र प्रदेश

25

68.12

2

बिहार

5

55.90

3

जम्मू एवं कश्मीर

1

36.58

4

झारखंड

4

63.37

5

मध्य प्रदेश

8

68.63

6

महाराष्ट्र

11

52.75

7

ओडिशा

4

63.85

8

तेलंगाना

17

61.39

9

उत्तर प्रदेश

13

57.88

10

पश्चिम बंगाल

8

75.94

उपर 10 राज्य/केंद्र शासित प्रदेश  (96 संसदीय क्षेत्र)

 

96

62.84

 

मतदान सुचारू रूप से एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्तों श्री ज्ञानेश कुमार और श्री सुखबीर सिंह संधू के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग ने सभी चरणों में मतदान प्रक्रिया के प्रत्येक पहलू पर नियमित रूप से कड़ी नजर रखी और जहां भी आवश्यक लगा, आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। इस दौरान आयोग कड़े सुरक्षा उपायों के साथ मतदाताओं के लिए अपना वोट डालने के लिए अनुकूल माहौल बनाने में लगा रहा ताकि वे किसी डर या धमकी के बिना मतदान कर सकें। चुनाव के चौथे चरण के समापन के साथ, 23 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों और 379 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान पूरा होने के साथ आम चुनाव का आधा चरण पूरा हो गया है। अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, आंध्र प्रदेश की राज्य विधानसभाओं और ओडिशा राज्य विधानसभा की 28 विधानसभा सीटों के लिए आम चुनाव के दौरान मतदान पूरा हो गया है।

कश्मीर घाटी में आज श्रीनगर संसदीय क्षेत्र के लिए वोटिंग हुई। पर्याप्त सुरक्षा के बीच, मतदाता श्रीनगर के विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदान करने के लिए शांतिपूर्वक कतार में खड़े देखे गए। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए तेलंगाना के 17 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के कुछ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय (सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक) बढ़ाया गया।

मतदान में पारदर्शिता को और बढ़ाने के लिए, अब वोटर टर्नआउट ऐप को अपग्रेड कर दिया गया है ताकि एंड्रॉइड ऐप के उपयोगकर्ता स्क्रीनशॉट ले सकें। यह उपाय आयोग द्वारा वोटर टर्नआउट ऐप पर राज्यवार समग्र मतदान दिखाने और चरणवार मतदाताओं का डेटा जारी करने जैसे उठाए गए पारदर्शिता उपायों के अतिरिक्त है।

तय प्रक्रिया के मुताबिक, मतदान के एक दिन बाद उम्मीदवारों या उनके अधिकृत मतदान एजेंटों की उपस्थिति में चुनाव पत्रों की जांच होती है। पुनर्मतदान कराने का निर्णय, यदि जरूरी हो, उसके बाद ही लिया जाता है। कुछ मतदान दल भौगोलिक/सामग्री स्थितियों के आधार पर मतदान के दिन के बाद वापसी आ जाते हैं। चुनाव पत्रों की जांच के बाद और पुनर्मतदान की संख्या/उसकी मतदान तिथि के आधार पर निर्वाचन आयोग 17.5.2024 तक अद्यतन मतदाता मतदान प्रतिशत को लिंगवार विवरण के साथ प्रकाशित करेगा।

मतदान के दौरान मौसम काफी हद तक अनुकूल था और लू जैसी कहीं कोई गंभीर स्थिति नहीं थी। मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और 10 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में बेहतर मौसम में चौथे चरण का मतदान हुआ। चुनाव के इस चौथे चरण में आंध्र प्रदेश, बिहार, जम्मू एवं कश्मीर, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में मतदान संपन्न हुआ। इस चरण में चुनावी मैदान में कुल 1717 उम्मीदवार थे।

मतदान दिवस की बेहतरीन तस्वीरें यहां https://www.eci.gov.in/ge2024-photogallery देखी जा सकती हैं। एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में, तेलंगाना के चंपापेट में एक मतदान अधिकारी का ड्यूटी के दौरान निधन हो गया। इस दुखद मौत का त्वरित संज्ञान लेते हुए, आयोग ने मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) तेलंगाना को मृत मतदान अधिकारी के परिवार को अनुग्रह राशि का तत्काल भुगतान करने का निर्देश दिया है।

यूपी के बहराईच में मतदान केंद्र पर थारू जनजाति अपनी पारंपरिक पोशाक में

अगले चरण (चरण 5) का मतदान 20 मई, 2024 को 8 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 49 संसदीय क्षेत्रों में होगा।

*********

एमजी/एआर/एके/डीवी


(Release ID: 2020503) Visitor Counter : 702