प्रधानमंत्री कार्यालय

समझौता ज्ञापनों की सूची : प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की भूटान की राजकीय यात्रा

Posted On: 22 MAR 2024 3:10PM by PIB Delhi

समझौता ज्ञापन/समझौते/कार्य योजना

क्रम सं.

समझौता ज्ञापन/समझौते/कार्य योजना का नाम

विवरण

भूटानी पक्ष की ओर से प्रतिनिधि

भारतीय पक्ष की ओर से प्रतिनिधि

1

भारत से भूटान को पेट्रोलियम, ऑयल, ल्‍यूब्रिकेंट्स (पीओएल) और संबंधित उत्पादों की सामान्य आपूर्ति के संबंध में समझौता ज्ञापन

यह समझौता ज्ञापन पेट्रोलियम, ऑयल, ल्‍यूब्रिकेंट्स से संबंधित मदों की एक सूची प्रदान करता है। भारत सरकार सहमत प्रवेश/निकास बिंदुओं के माध्यम से भूटान को इसकी आपूर्ति की सुविधा प्रदान करेगी।

सुश्री ताशी वांग्मो,
सचिव, उद्योग वाणिज्य और रोजगार मंत्रालय, आरजीओबी

श्री सुधाकर दलेला,
भूटान में भारत के राजदूत

2

भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) द्वारा भूटान फूड एंड ड्र्ग अथॉरिटी (बीएफडीए) द्वारा प्रयोग किए जाने वाले आधिकारिक नियंत्रण की मान्यता के लिए समझौता

यह समझौता कारोबार करने में सुगमता को बढ़ावा देकर और दोनों पक्षों की अनुपालन लागत कम करके भारत और भूटान के बीच व्यापार को सुविधाजनक बनाएगा। यह समझौता ज्ञापन भारत में उत्पादों का निर्यात करते समय एफएसएसएआई द्वारा निर्धारित आवश्यकताओं के अनुपालन के लिए बीएफडीए द्वारा जारी निर्यात निरीक्षण प्रमाणपत्र को एफएसएसएआई द्वारा स्वीकार्य बनाएगा।

श्री पेम्बा वांग्‍चुक,
सचिव, स्वास्थ्य मंत्रालय, आरजीओबी

श्री सुधाकर दलेला,
भूटान में भारत के राजदूत

3

ऊर्जा दक्षता और ऊर्जा संरक्षण उपायों के क्षेत्र में सहयोग के संबंध में समझौता ज्ञापन

इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य ऊर्जा दक्षता ब्यूरो द्वारा विकसित स्टार लेबलिंग कार्यक्रम को बढ़ावा देकर भूटान को घरेलू क्षेत्र में ऊर्जा दक्षता बढ़ाने में सहायता करना है। इस एमओयू के अंतर्गत भारत के अनुभव के आधार पर बिल्डिंग कोड तैयार करने की सुविधा प्रदान करना, ऊर्जा ऑडिटर्स के प्रशिक्षण को संस्थागत बनाकर भूटान में ऊर्जा पेशेवरों का पूल तैयार करना आदि शामिल है।

श्री कर्मा शेरिंग,
सचिव, आर्थिक और प्राकृतिक संसाधन मंत्रालय, आरजीओबी

श्री सुधाकर दलेला,
भूटान में भारत के राजदूत

4

खेल और युवा क्षेत्र में सहयोग सहयोग के संबंध में समझौता ज्ञापन

यह समझौता ज्ञापन दोनों पक्षों की खेल एजेंसियों के बीच संबंधों को आगे बढ़ाकर और खेल गतिविधियों/कार्यक्रमों का संचालन करके भारत और भूटान के बीच जनता के बीच पारस्‍परिक संबंधों को आगे बढ़ाने में मदद करेगा।

सुश्री पेमा चोडेन,
सचिव, विदेश और विदेशी  व्यापार मंत्रालय, आरजीओबी

श्री सुधाकर दलेला,
भूटान में भारत के राजदूत

5

औषधीय उत्पादों के संदर्भ मानक, फार्माकोपिया, सतर्कता और परीक्षण साझा करने से संबंधित सहयोग पर समझौता ज्ञापन

यह समझौता ज्ञापन प्रत्येक पक्ष के संबंधित कानूनों और विनियमों के अनुरूप औषधियों  के विनियमन के क्षेत्र में हमारे घनिष्ठ सहयोग को और बढ़ाने तथा सूचनाओं के आदान-प्रदान में मदद करेगा। यह समझौता ज्ञापन भूटान द्वारा भारतीय फार्माकोपिया को दवाओं के मानकों की पुस्तक के रूप में स्वीकार करने और किफायती मूल्य पर जेनेरिक दवाओं की आपूर्ति का अवसर देगा।

श्री पेम्बा वांग्‍चुक,
सचिव, स्वास्थ्य मंत्रालय, आरजीओबी

श्री सुधाकर दलेला,
भूटान में भारत के राजदूत

6

अंतरिक्ष सहयोग के संबंध में संयुक्त कार्य योजना (जेपीओए) <

संयुक्त कार्य योजना विनिमय कार्यक्रमों, प्रशिक्षण आदि के माध्यम से हमारे अंतरिक्ष सहयोग को और विकसित करने की ठोस योजना प्रदान करती है।

श्री जिग्मे तेनजिंग,
सचिव, सरकारी प्रौद्योगिकी एजेंसी, आरजीओबी

श्री सुधाकर दलेला,
भूटान में भारत के राजदूत

7

भारत के राष्ट्रीय ज्ञान नेटवर्क (एनकेएन) और भूटान के ड्रुक रिसर्च एंड एजुकेशन नेटवर्क के बीच समकक्ष व्यवस्था या पियरिंग अरेंजमेंट के संबंध में समझौता ज्ञापन का नवीनीकरण

यह समझौता ज्ञापन भारत के राष्ट्रीय ज्ञान नेटवर्क (एनकेएन) और भूटान के ड्रुक रिसर्च एंड एजुकेशन नेटवर्क (ड्रुक रेन) के बीच एनकेएन और ड्रुकरेन के बीच समकक्ष व्यवस्था या पियरिंग अरेंजमेंट को नवीनीकृत करने के लिए है, यह समझौता ज्ञापन भारत और भूटान के बीच डिजिटल कनेक्टिविटी बढ़ाएगा तथा भूटान के विद्वानों और  अनुसंधान संस्थानों को लाभान्वित करेगा।

श्री जिग्मे तेनजिंग,
सचिव, सरकारी प्रौद्योगिकी एजेंसी, आरजीओबी

श्री सुधाकर दलेला,
भूटान में भारत के राजदूत

इसके अलावा, दोनों पक्ष भारत और भूटान के बीच रेल लिंक की स्थापना के संबंध में एमओयू की विषय वस्‍तु पर भी सहमत हो गए हैं और उस पर हस्ताक्षर किए हैं। - यह एमओयू भारत और भूटान के बीच दो प्रस्तावित रेल लिंक की स्थापना का प्रावधान करता है, जिनमें कोकराझार-गेलेफू रेल लिंक और बानरहाट-सामत्से रेल लिंक और उनके कार्यान्वयन के तौर-तरीके शामिल हैं।

****

एमजी/एआर/आरके/डीवी



(Release ID: 2016422) Visitor Counter : 51