निर्वाचन आयोग
azadi ka amrit mahotsav

श्री ज्ञानेश कुमार और श्री सुखबीर सिंह संधू ने चुनाव आयुक्त का कार्यभार संभाला

प्रविष्टि तिथि: 15 MAR 2024 1:53PM by PIB Delhi

श्री ज्ञानेश कुमार और डॉ. सुखबीर सिंह संधू ने आज भारत निर्वाचन आयोग में चुनाव आयुक्त के रूप में कार्यभार संभाल लिया है।

मुख्य चुनाव आयुक्त श्री राजीव कुमार ने निर्वाचन सदन में नवनियुक्त चुनाव आयुक्तों का स्वागत किया। उल्‍लेखनीय है कि नवनियुक्‍त चुनाव आयुक्‍तों के लिए आगामी बारह सप्ताह अति व्‍यस्‍त और चुनौतीपूर्ण होने वाले हैं। श्री राजीव कुमार ने इस ऐतिहासिक घड़ी में भारत निर्वाचन आयोग में दोनों चुनाव आयुक्‍तों के शामिल होने के महत्व पर जोर दिया। यह ऐसा समय है, जब टीम ईसीआई दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में 2024 के आम चुनाव कराने के लिए पूरी तरह तैयार है।

चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के संबंध में एक अधिसूचना 14 मार्च, 2024 को राजपत्र में प्रकाशित की गई थी। केरल काडर के श्री ज्ञानेश कुमार और उत्‍तराखंड काडर के डॉ. सुखबीर सिंह संधू भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1988 बैच के अधिकारी हैं।

***

एमजी/एआर/एकेपी/ओपी


(रिलीज़ आईडी: 2014901) आगंतुक पटल : 696
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Bengali , Manipuri , Gujarati , Tamil , Telugu , Kannada