युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने महिलाओं के लिए दो राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों की घोषणा की
Posted On:
08 MAR 2024 8:10PM by PIB Delhi
केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज विशेष रूप से महिलाओं के लिए दो राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों की स्थापना की घोषणा की। राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र 23 केंद्रित/प्राथमिकता वाले विषयों को कवर करते हैं, जहां भारतीय एथलीटों को एशियाई खेलों और ओलंपिक जैसी वैश्विक प्रतियोगिताओं में पदक जीतने का मौका मिलता है।
राज्य स्तर पर प्रशिक्षकों, कोचों और बुनियादी ढांचे की कमी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, श्री ठाकुर ने बेंगलुरु में कहा: “खेल एक राज्य का विषय है, लेकिन फिर भी केंद्र सरकार देश में खेलों के उत्थान के लिए उत्सुक है। हमें बुनियादी ढांचे और कोचों पर बहुत पैसा खर्च करना होगा। हम राज्य सरकारों के साथ सहयोग कर रहे हैं और उनसे तीन प्रमुख खेलों की पहचान करने को कहा है, ताकि हमारे पास एक रोडमैप और जानकारी हो कि कौन सा राज्य हॉकी, मुक्केबाजी और एथलेटिक्स आदि को बढ़ावा देगा।”
श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा, "मैंने पहले ही अपने राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों को मजबूत करना शुरू कर दिया है और राष्ट्रीय खेल महासंघों के साथ मिलकर अच्छे कोच तैयार करने पर अधिक जोर दूंगा।"
भारतीय खेल प्राधिकरण ने देश भर में 23 राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र (एनसीओई) की स्थापना की, ताकि अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे और खेल सुविधाएं, खेल विज्ञान बैकअप, प्रशिक्षित पोषण विशेषज्ञों द्वारा निर्धारित व्यक्तिगत आहार और समग्र पर्यवेक्षण प्रदान करके होनहार एथलीटों को सर्वश्रेष्ठ कोच, योग्य सहायक कर्मचारी और उच्च निष्पादन वाले निदेशक के माध्यम से विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जा सके।
*****
एमजी/ एआर/ एसकेएस
(Release ID: 2012889)
Visitor Counter : 364