प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

राजकोट का मेरे हृदय में सदैव एक विशेष स्थान रहेगा: प्रधानमंत्री

प्रविष्टि तिथि: 24 FEB 2024 6:59PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज राजकोट के साथ अपने विशेष लगाव को याद किया और मोदी आर्काइव की एक्स पोस्ट साझा की।

प्रधानमंत्री ने मोदी आर्काइव की इस पोस्ट में उस विशेष क्षण को याद किया है, जब ठीक 22 वर्ष पहले 24 फरवरी, 2002 को श्री नरेन्द्र मोदी ने पहली बार विधायक के रूप में गुजरात विधानमंडल में कदम रखा था और राजकोट II निर्वाचन क्षेत्र से उपचुनाव जीता था।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया;

राजकोट का मेरे हृदय में सदैव एक विशेष स्थान रहेगा। यह इस शहर के लोग ही थे, जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया और मुझे पहली बार चुनाव में जीत दिलाई। तब से मैंने सदैव जनता जनार्दन की आकांक्षाओं के साथ न्याय करने का काम किया है। यह भी एक सुखद संयोग है कि मैं आज और कल गुजरात में रहूंगा। एक कार्यक्रम का आयोजन राजकोट में भी हो रहा है, जहां से 5 एम्स राष्ट्र को समर्पित किये जायेंगे।

*****

एमजी/एआर/एनके


(रिलीज़ आईडी: 2008708) आगंतुक पटल : 267
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Kannada , English , Urdu , Marathi , Manipuri , Bengali , Assamese , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Malayalam