वित्‍त मंत्रालय

16वें वित्त आयोग की पहली बैठक डॉ. अरविंद पनगढ़िया की अध्यक्षता में नई दिल्ली में हुई

Posted On: 14 FEB 2024 3:03PM by PIB Delhi

16वें वित्त आयोग (XVI-एफसी) की पहली बैठक डॉ. अरविंद पनगढ़िया की अध्यक्षता में जवाहर व्यापार भवन, जनपथ, नई दिल्ली में आयोजित हुई। 16वें वित्त आयोग के सचिव श्री ऋत्विक रंजनम पांडे और वित्त आयोग के अन्य अधिकारियों ने अध्यक्ष और सदस्यों का स्वागत किया।

A group of people in front of a signDescription automatically generated

16वें वित्त आयोग ने राष्ट्रपति द्वारा दिए गए कार्यादेश और वित्त मंत्रालय की अधिसूचना सं एस.ओ. 5533(ई), दिनांक 31 दिसम्बर, 2023 को ध्यान में रखते हुए अपने संदर्भ-शर्तों पर चर्चा की।

16वें वित्त आयोग ने राज्य सरकारों, स्थानीय निकायों, भारत सरकार के मंत्रालयों और विशेषज्ञों सहित विभिन्न हितधारकों के साथ व्यापक परामर्श की आवश्यकता को स्वीकार किया।

16वें वित्त आयोग ने माना कि वह विस्तृत विश्लेषणात्मक कार्य करेगा और इसे उन सभी विशेषज्ञताओं को शामिल करने की आवश्यकता होगी, जिन्हें वह जुटा सकता है। इनमें प्रमुख अनुसंधान संगठन, अग्रणी थिंक टैंक और राजकोषीय संघीय संबंधों के क्षेत्र में काम करने वाले अन्य संगठन शामिल होंगे।

16वें वित्त आयोग ने नई दिल्ली में जनपथ स्थित जवाहर व्यापार भवन में अपना कार्यालय स्थापित करने को मंजूरी दे दी।

16वां वित्त आयोग 31 अक्टूबर, 2025 तक अपनी सिफारिशें उपलब्ध कराएगा, जिसमें 1 अप्रैल, 2026 से शुरू होने वाली 5 साल की अवधि के लिए अधिनिर्णय शामिल होंगे।

*******

एमजी/एआर/आरपी/जेके/डीवी



(Release ID: 2006019) Visitor Counter : 325