प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री 25 दिसम्‍बर को 'मजदूरों का हित मजदूरों को समर्पित' कार्यक्रम में भाग लेंगे और हुकुमचंद मिल के श्रमिकों के बकाये के चेक सौंपेंगे


हुकुमचंद मिल श्रमिकों की लंबित मांगों के समाधान के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन

पीएम खरगौन जिले में 60 मेगावाट के सौर ऊर्जा संयंत्र की आधारशिला भी रखेंगे

सोलर प्लांट के निर्माण के लिए दी जाने वाली धनराशि के लिए इंदौर नगर निगम ने ग्रीन बांड जारी किए थे

Posted On: 24 DEC 2023 7:13PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 'मजदूरों का हित मजदूरों को समर्पित' कार्यक्रम में भाग लेंगे और 25 दिसम्बर 2023 को दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुकुमचंद मिल, इंदौर के श्रमिकों के बकाये से संबंधित लगभग 224 करोड़ रुपये का चेक हुकुमचंद मिल के आधिकारिक परिसमापक और श्रमिक संघ के प्रमुखों को सौंपेंगे। यह कार्यक्रम हुकुमचंद मिल श्रमिकों की लंबित मांगों के समाधान का प्रतीक होगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जनसमूह को भी संबोधित करेंगे।

इंदौर में हुकुमचंद मिल 1992 में बंद होने के बाद मिल श्रमिकों ने अपने बकाया के भुगतान के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी और बाद में परिसमापन में चले गए। हाल ही में, मध्य प्रदेश सरकार ने सकारात्मक भूमिका निभाई और एक समझौता पैकेज पर सफलतापूर्वक बातचीत की, जिसका अदालतों, श्रमिक संघों, मिल श्रमिकों सहित सभी हितधारकों ने समर्थन किया। निपटान योजना में मध्य प्रदेश सरकार को सभी बकाया राशि का अग्रिम भुगतान करना, मिल की जमीन पर कब्जा करना और इसे आवासीय और वाणिज्यिक स्थान के रूप में विकसित करना शामिल है।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री इंदौर नगर निगम द्वारा खरगौन जिले के ग्राम समराज और आशुखेड़ी में स्थापित किये जा रहे 60 मेगावाट के सौर ऊर्जा संयंत्र की आधारशिला भी रखेंगे। 308 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे नए सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना से इंदौर नगर निगम को बिजली बिल में प्रति माह लगभग 4 करोड़ रुपये की बचत होने की संभावना है। सोलर प्लांट के निर्माण के लिए दी जाने वाली धनराशि के लिए इंदौर नगर निगम ने 244 करोड़ रुपये के ग्रीन बांड जारी किए थे। यह ग्रीन बांड जारी करने वाला देश का पहला शहरी निकाय बन गया। इसे अभूतपूर्व प्रतिक्रिया मिली क्योंकि 29 राज्यों के लोगों ने लगभग 720 करोड़ रुपये के मूल्य के साथ उनकी सदस्यता ली, जो जारी किए गए प्रारंभिक मूल्य का लगभग तीन गुना था।

***

एमजी/एआरएम/केपी/एजे


(Release ID: 1990128) Visitor Counter : 311