प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

केरल का एक प्रगतिशील किसान अपनी बेटियों को शिक्षित कर रहा है


केले की खेती करने वाले किसान श्री धर्म राजन ने किसान क्रेडिट कार्ड ऋण, पीएम किसान सम्माननिधि, पीएमजेबीवाई, पीएमएसबीवाई की मदद से पैसे बचाए

श्री राजन का जीवन वास्तव में प्रेरणादायक हैः प्रधानमंत्री

प्रविष्टि तिथि: 16 DEC 2023 6:08PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत की और उन्हें संबोधित किया। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाई।

केरल के कोझिकोड के केला किसान और वीबीएसवाई लाभार्थी श्री धर्म राजन ने प्रधानमंत्री को किसान क्रेडिट कार्ड ऋण, पीएम किसान सम्माननिधि, पीएमजेबीवाई, पीएमएसबीवाई का लाभ उठाने के बारे में बताया। पहले की तुलना में इस तरह के लाभों की उपलब्धता के प्रभाव के बारे में प्रधानमंत्री के पूछने पर, श्री धर्म राजन ने उर्वरकों और अन्य उपकरणों की उपलब्धता सहित कृषि में आर्थिक सहायता के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि पीएम किसान सम्माननिधि के तहत मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल कृषि कार्यों के लिए करते हैं।

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि सरकारी योजनाएं और ऋण श्री धर्म को परिवार के लिए अधिक पैसा बचाने में मदद कर रहे हैं, जो अन्यथा उधार देने वालों की उच्च ब्याज दरों पर खर्च हो जाता। अपनी दोनों बेटियों को शिक्षित करने के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी देते हुए, श्री राजन ने सरकारी योजनाओं के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया, जिससे उन्हें बड़ी बेटी की शादी के लिए पैसे बचाने में सहायता मिली है, जो अगले साल फरवरी में होने वाली है।

श्री राजन ने बेहतर जीवन उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। यह उल्लेख करते हुए कि श्री राजन एक प्रगतिशील किसान हैं जिन्होंने अपनी बेटियों को शिक्षित किया है और पैसे का अच्छा उपयोग किया है, प्रधानमंत्री ने कहा कि वह वास्तव में प्रेरणास्रोत हैं।

***

एमजी/एआर/एसके/डीसी


(रिलीज़ आईडी: 1987252) आगंतुक पटल : 222
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Manipuri , Bengali , Assamese , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam