प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने भारतीय वायुसेना के बहुउद्देशीय लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान पूरी की

Posted On: 25 NOV 2023 1:07PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय वायुसेना के बहुउद्देशीय लड़ाकू विमान तेजस में सफलतापूर्वक उड़ान पूरी की है।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर अपना अनुभव साझा किया:

“तेजस में सफलतापूर्वक उड़ान पूरी की। यह अनुभव अविश्वसनीय और समृद्ध करने वाला था। इसने हमारे देश की स्वदेशी क्षमताओं में मेरे विश्वास को उल्लेखनीय रूप से बढ़ा दिया है और हमारी राष्ट्रीय क्षमता के बारे में मुझमें नए सिरे से गर्व और आशावाद की भावना पैदा की है।

मैं आज तेजस में उड़ान भरते हुए अत्यंत गर्व के साथ कह सकता हूं कि हमारी मेहनत और लगन के कारण हम आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में विश्व में किसी से कम नहीं हैं। भारतीय वायुसेना, DRDO और HAL के साथ ही समस्त भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।

 

***

एमजी/एआर/आर


(Release ID: 1979709) Visitor Counter : 393