प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

भारत का संगीत इतिहास विविधता की एक संगीत रचना है, जो सहस्राब्दियों से विकसित लय के माध्यम से गुंजायमान है: प्रधानमंत्री

प्रविष्टि तिथि: 14 NOV 2023 9:43AM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने सितार के प्रति अत्‍याधिक लगाव के लिए सिंगापुर के उप-प्रधानमंत्री की सराहना की।

प्रधानमंत्री ने सिंगापुर के उप-प्रधानमंत्री श्री लॉरेंस वोंग को सितारवादन में मधुर संगीतमय प्रयास के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

श्री मोदी ने एक्स में श्री वोंग की पोस्ट के उत्तर में पोस्ट किया:

"सितार के प्रति आपका जुनून बढ़ता रहे और दूसरों को भी प्रेरित करता रहे। इस मधुर संगीतमय प्रयास के लिए शुभकामनाएं। भारत का संगीत इतिहास विविधता की एक संगीतमय रचना है, जो सहस्राब्दियों से विकसित लय के माध्यम से गुंजायमान है।"

*****

एमजी/एआर/आईपीएस/वाईबी


(रिलीज़ आईडी: 1976793) आगंतुक पटल : 481
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Gujarati , Kannada , English , Urdu , Marathi , Manipuri , Bengali , Assamese , Punjabi , Odia , Tamil , Telugu , Malayalam